रिपोर्ट: अभिषेक जायसवालवाराणसी. वाराणसी (Varanasi) में बाढ़ के बाद अब डेंगू (Dengue) आफत बनकर सामने आ रहा है.हालात यह है कि गंगा के कम हो रहे जलस्तर के बीच अब वाराणसी में डेंगू के 2 मरीज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. डेंगू के डंक को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है और इससे निपटने का प्लान तैयार कर लिया है. वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में डेंगू को देखते हुए 15 बेड का अलग वार्ड भी बनाया गया है.
इसके अलावा 6 बेड बच्चों के लिए भी रिजर्व रखा गया है. अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरिचरण ने बताया कि डेंगू के प्रकोप को देखते हुए अस्पताल में अस्पताल में उसकी जांच से लेकर इलाज तक की समुचित व्यवस्था की गई है. इमरजेंसी वार्ड के अलावा भी अस्पताल में डेंगू के लिए बेड रिजर्व रखें गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम दवाओं का छिड़काव भी कर रही है.ये हैं लक्षणडॉ. हरिचरण ने बताया कि डेंगू के मच्छर काटने के बाद 4 से 10 दिन के भीतर इसका असर होता है.तेज बुखार के साथ ही पेट दर्द, बार- बार उल्टी, थकान, बैचेनी और चिड़चिड़ाहट इसके प्रमुख लक्षण हैं. यदि इस तरह के लक्षण आप में भी है तो तत्काल सरकारी अस्पताल में इसकी जांच करानी चाहिए.
ऐसे करें बचावडेंगू से बचाव के लिए सफाई बेहद जरूरी है.अपने घरों के आस पास के गड्डों को इस मौसम में भरना चाहिए ताकि वहां पानी न जमा हो सके.
इसके अलावा घर के किसी कोने या छत पर पड़े टायर, टूटे बर्तन, कूलर आदि में पानी जमा हो तो उसकी सफाई करनी चाहिए. इन उपायों के जरिए डेंगू से बचा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Dengue alert, Dengue fever, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 12:59 IST
Source link