उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे. इसमें मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी, तो वहीं बद्रीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. अब शनिवार को इस उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बादल बरस रहे हैं, अब यह बारिश आफत साबित हो रही है. क्योंकि कई इलाकों में जलभराव तो लगभग 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. यहां आकाशीय बिजली गिरने से भी कई लोगों की जान चली गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार बाढ़ प्रभावित जिलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बाढ़ राहत बचाव में लापरवाही बरतने पर पांच जिलों के ADM से जवाब तलब भी किया गया है.
अधिक पढ़ें …