वाराणसीः बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में भारत में इसका असर यह है कि जगह-जगह आंदोलन और विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें आ रही हैं. इसी क्रम में वाराणसी में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. संसद से सड़क तक हिंदुओं के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है. वाराणसी के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने की मांग की गई है. उनका कहना है कि भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में हस्तक्षेप करे. भारत सरकार से बांग्लादेश में सभी भारतीयों की सुरक्षा की मांग की गई है. व्यापारियों ने बांग्लादेश की नई सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. नई सरकार पर जिहादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
बागपतः बागपत में कक्षा 8 के छात्र के स्कूल बैग में 12 बोर का तमंचा मिलने से सनसनी फैल गई. स्कूल की अध्यापिकाओं ने बच्चे से तमंचा लेते हुए पुलिस को सुपुर्द कर दिया. तमंचा मिलने के बाद पुलिस ने छात्र सूफियान का नाम स्कूल से काट दिया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल करते हुए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपित छात्र से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया कि वह किस उद्देश्य से तमंचा लेकर स्कूल में गया था. पुलिस ने छात्र के पिता से भी पूछताछ की है.
अधिक पढ़ें …