UP Upchunav: तो महाराष्ट्र से तय होगा यूपी उपचुनाव में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, जानिए क्या है अखिलेश यादव का प्लान

admin

UP Upchunav: तो महाराष्ट्र से तय होगा यूपी उपचुनाव में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, जानिए क्या है अखिलेश यादव का प्लान

हाइलाइट्सयूपी उपचुनाव में सीटों को लेकर सपा और कांग्रेस में दिलचस्प खींचतान देखने को मिल सकती हैकहा जा रहा है कि अखिलेश यादव महाराष्ट्र में मिलने वाली ज़ातोंके आधार पर ही अगला फैसला लेंगे लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है,  लेकिन सीटों को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में दिलचस्प खींचतान देखने को मिल सकती है. खासकर हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत एक भी सीट न मिलने के बावजूद समाजवादी पार्टी कांग्रेस को समर्थन कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि क्या उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में लोकसभा की तरह दोनों पार्टियां गठबंधन के साथ मैदान में उतरेंगे? अगर दोनों पार्टियों में गठबंधन होता है तो कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी? हालांकि कांग्रेस की तरफ से 5 सीटों दावेदारी की जा रही है. जबकि समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर प्रभारियों की घोषणा कर संदेश दे दिया है कि वह इन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी की तरफ से यह भी कहा गया है कि महाराष्ट्र में पार्टी को मिलने वाली सीटों के आधार पर ही यूपी में भी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होगा.

दरअसल, सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 10 सीटों के लिए इंडिया गठबंधन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. हमारी तरफ से 5 सीटों की डिमांड की गई है, जिस पर बीजेपी और NDA ने जीत हासिल की थी. इस संबंध में प्रस्ताव भी शीर्ष नेतृत्व को भेजा जा चुका है. आखिरी फैसला दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व को लेना है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गठबंधन के आधार पर ही यूपी में निर्णय वाले सवाल पर कहा कि इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व को करना है. हमारा काम प्रस्ताव भेजना था,  जिसे भेज दिया गया है.

यूपी में फंस सकता है सीट शेयरिंग का पेंचकहा जा रहा है कि हरियाणा में कुर्बानी के पीछे अखिलेश यादव का बड़ा दांव है. अखिलेश यादव गठबंधन के तहत महाराष्ट्र में कम से कम पांच सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. मौजूदा समय में सपा के दो विधायक हैं, ऐसे में उनकी डिमांड जायज है. यही वजह है कि अखिलेश यादव यूपी उपचुनाव में कांग्रेस की सीटों को लेकर अभी कुछ नहीं बोल रहे. लिहाजा महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के आधार पर ही यूपी उपचुनाव में कांग्रेस के भाग्य का फैसला हो सकता है. उधर सपा प्रवक्ता दीपक रंजन ने कहा कि यह सही बात है कि हरियाणा में बीजेपी को हराने के लिए समजवादी पार्टी ने कुर्बानी दी. सपा ने वहां कोई भी कैंडिडेट नहीं उतारा है. अगर सपा वह कैंडिटेड उतारती तो बीजेपी को उसका फायदा होता. जम्मू जम्मू कश्मीर में संगठन है, वहां पर चुनाव लड़ने की मांग थी, इसलिए हमने वहां पर 23 प्रत्याशी मैदान में उतारा है. इस बार सपा जम्मू में भी खाता खोलने जा रही है.

Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 13:42 IST

Source link