लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग पूरी हो गई है. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.सभी 9 सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा में के बीच माना जा रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक समाजवादी पार्टी अपने मजबूत किलों को बचाती दिख रही है. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल में यह दावा किया गया कि समाजवादी पार्टी को नुकसान हो रहा है. कई एग्जिट पोल के मुताबिक, 9 सीटों में 6 पर भाजपा, एक सीट पर रालोद और 2 सीटों पर सपा लीड करती दिख रही है.
सपा के मजबूत गढ़ कुंदरकी में बड़ा उलटफेर दिख रहा है. यहां भाजपा बड़ा उलटफेर कर सकती है. वहीं करहल में सपा की जीत लगभग तय मानी जा रही है. पहली बार उपचुनाव लड़ रही बसपा के लिए अच्छी खबर नहीं है. जिन 9 सीटों पर यूपी में उपचुनाव हुआ है. उनमें से 4 सीटें- करहल, सीसामऊ, कटेहरी और कुंदरकी सपा के पास है. जबकि 5 पर बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज की थी. इनमें अलीगढ़ की खैर, गाजियाबाद और फूलपुर सीट भाजपा जीती थी. मझवां सीट पर निषाद पार्टी और मीरापुर सीट पर रालोद ने जीती दर्ज की थी. इतना ही नहीं जी न्यूज़ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 5 सीट तो समाजवादी पार्टी को 4 सीट मिल सकती है. मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के खाते में 7 तो समाजवादी पार्टी को 2 सीट मिलती दिखाई दे रही है.
अधिक पढ़ें …