UP Upchunav: फ्री में अजमेर शरीफ भेज रही पुलिस, ताकि… कुंदरकी सीट से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान को क्यों सता रहा डर

admin

UP Upchunav: फ्री में अजमेर शरीफ भेज रही पुलिस, ताकि... कुंदरकी सीट से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान को क्यों सता रहा डर

हाइलाइट्सकुंदरकी सीट से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने किया वीडियो वायरल वीडियो वायरल कर सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप सपा प्रत्याशी का आरोप है कि उनके लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है मुरादाबाद. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी रिजवान को 13 नबम्बर को होने वाले उपचुनाव के मतदान में गड़बड़ी होने की आशंका है. इसी आशंका को लेकर मुरादाबाद प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. उनका आरोप है कि लोग वोट न दे पाएं इसलिए पुलिस फ्री में लोगों को अजमेर शरीफ की यात्रा करवा रही है.

सपा प्रत्याशी ने वीडियो जारी करते हुए अपील की है कि आपको वोट डालने से रोकने की प्लानिंग चल रही हैं. इस उपचुनाव में तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं. अब तक चुनाव आयोग और सरकारों द्वारा यह प्रचार होता था कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालें, लेकिन इस सरकार में उल्टा हो रहा है. इसमें यह हो रहा है कि वोट न डालें। सपा प्रत्याशी ने कहा कि पूरा पुलिस प्रशासन लगा हुआ है कि वोट को कैसे रोका जाए. अजमेर शरीफ की यात्रा के लिए पुलिस अपनी तरफ से बसों की व्यवस्था कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग 12 तारीख को वहां चले जाएं और 13 तारीख को वोट नही डालें

पुलिस पर साजिश रचने का आरोपहाजी रिजवान का आरोप है कि पुलिस द्वारा लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें हड़काया जा रहा है. लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. लोकतंत्र में तो हर आदमी को अपने मताधिकार करने का हक है, लेकिन यह अंधी सरकार इस तरह का षड्यंत्र रच रही है कि वोट न डालें. ऐसा अनर्थ हमारे क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, जो किसी ने आजतक देखा नहीं होगा। सपा प्रत्याशी ने कहा कि इंस्पेक्टर मैनाठेर, इंसपेक्टर कुंदरकी, इंस्पेक्टर पाकबड़ा और इंस्पेक्टर मूंढापांडे जिस तरह का उत्पीड़न जनता के साथ कर रही है, उन पर फर्जी मुक़दमें लगाने को कह रही है, मेरा क्षेत्र की जनता से अपील है कि इनके बहकावे में आने की जरूरत नहीं है.
Tags: Assembly by election, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 06:49 IST

Source link