UP Upchunav: फूलपुर उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के खिलाफ भरा था पर्चा, अब कांग्रेस ने सुरेश यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

admin

UP Upchunav: फूलपुर उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के खिलाफ भरा था पर्चा, अब कांग्रेस ने सुरेश यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

हाइलाइट्सफूलपुर उपचुनाव में पर्चा भरने वाले नेता सुरेश यादव को कांग्रेस ने निकाला सुरेश यादव ने उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ किया है नामांकन पार्टी के एक्शन के बाद सुरेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी पर लगाया आरोप प्रयागराज. कांग्रेस पार्टी से बगावत कर विधानसभा उपचुनाव में फूलपुर सीट से नामांकन दाखिल करने वाले कांग्रेस के गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कांग्रेस पार्टी के अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ला ने कारण बताओ नोटिस का जवाब न देने पर अनुशासनहीनता के आरोप में कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए सुरेश यादव को निष्कासित कर दिया.

निष्कासन पत्र में लिखा गया है कि 25 अक्टूबर को जारी कारण बताओ नोटिस का सुरेश यादव ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद निष्कासन की कार्रवाई की गई है. इसके पहले इंडिया गठबंधन के खिलाफ जाकर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के‌ खिलाफ नामांकन दाखिल करने पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 25 अक्टूबर को जिला अध्यक्ष गंगापार के पद से सुरेश यादव को हटा दिया था. इसके साथ ही अनुशासन समिति के सदस्य पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में अनुशासनहीनता के लिए जवाब मांगा था.

यह भी पढ़ें: कटेहरी सीट पर हार का हैट्रिक लगा चुकी बीजेपी ने लिया सबक, इस बार चला यह दांव, सपा के लिए आसान नहीं राह  

प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी पर लगाया आरोपवहीं कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किए जाने के बाद भी सुरेश यादव अपने रूख पर कायम है. सुरेश यादव का कहना है कि उन्होंने कोई अनुशासनहीनता नहीं की है. इसलिए उन्हें किसी तरह का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने की है. सुरेश यादव ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव फूलपुर समेत तीन सीटें कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए देने को तैयार थे. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव ने सपा मुखिया के सामने सरेंडर कर दिया और चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया.

नामांकन वापस नहीं लेंगे सुरेश यादवकांग्रेस से निष्कासित सुरेश यादव का कहना है कि क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव यह नहीं चाहते थे कि किसान का बेटा विधायक बने इसलिए उन्होंने पार्टी के साथ धोखा किया है. सुरेश यादव ने कहा कि पार्टी से मुझे निष्कासित नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह अपना नामांकन कतई वापस नहीं लेंगे और अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ेंगे और जीत भी दर्ज करेंगे.

सिद्धनाथ मौर्य ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दियावहीं सुरेश यादव के कांग्रेस पार्टी से निष्कासन के समर्थन में 2022 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर फूलपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके सिद्धनाथ मौर्य ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने भी पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सिद्धनाथ मौर्य का कहना है कि सुरेश यादव ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया था. पिछले कई सालों से वह फूलपुर में राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे थे. लेकिन जिस तरह से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें धोखा दिया है, इससे आहत होकर वह पार्टी छोड़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सुरेश यादव के समर्थन में पार्टी के कुछ और नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने का ऐलान करेंगे.
Tags: Allahabad news, Assembly by election, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 16:36 IST

Source link