UP Udyami Mitra Bharti 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना के तहत उद्यमी मित्रों की भर्तियां निकाली हैं. हाल ही में हुए यूपी इन्वेस्टर समिट में आए निवेश के तहत निवेशकों की सहायता के लिए यह उद्यमी मित्र नियुक्त किए जाएंगे. साथ ही सरकार के विभिन्न विभागों में भी इनसे सहयोग लिया जाएगा. पदों पर भर्ती (Naukri News) के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.इच्छुक एवं निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oims.org.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 9 मार्च है. कुल 105 पद भर्ती के माध्यम से भरे जा रहे हैं. जिनमें जनपदों के लिए 70 पद, इन्वेस्ट यूपी कार्यालय के लिए 10 एवं औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए 25 पद शामिल हैं.शैक्षिक योग्यतान्यूनतम 60 फ़ीसदी अंकों के साथ एमबीए पोस्ट ग्रेजुएशन एवं कंप्यूटर चलाने का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार के पास 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए.आयु सीमाउम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा भर्ती की पूरी अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 11:18 IST
Source link