UP Two youths trapped in the same family of Chandauli in Ukraine took shelter in the bunker NODBK

admin

UP Two youths trapped in the same family of Chandauli in Ukraine took shelter in the bunker NODBK



चन्दौली. यूक्रेन व रूस के बीच छिड़ी जंग (Ukraine – Russia war) की आंच चंदौली (Students Of Chandauli)  तक पहुंच गयी है. यूक्रेन में मेडिकल की शिक्षा हासिल करके अपने सपनों को पंख लगाने के लिए गए चंदौली के डिग्घी गांव (Dighi Village) के दो युवा इस वक्त युद्ध झेल रहे यूक्रेन में फंसे हैं. इसमें एक नौजवान जहां अपनी जान बचाकर स्थानीय लोगों के साथ बंकर में शरण लिए हुए है, वहीं दूसरा नौजवान अभी भी हॉस्टल में है. ये दोनों नौजवान एक ही परिवार के हैं और आपस में चचेरे भाई हैं. यूक्रेन में युद्ध छिड़ने के बाद दोनों छात्रों के परिवार वाले इनकी वापसी के लिए जहां जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं इनकी सलामी के लिए पूरा परिवार व रिश्तेदार दुआएं कर रहे हैं.
फिलहाल दोनों अपने परिवार से बीच-बीच में सम्पर्क कर अपने सलामत होने का संदेश पहुंचा रहे हैं. बावजूद इसके परिवार के लोगों की चिंताएं समय बढ़ने के साथ ही बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, चंदौली से सटे डिग्घी गांव निवासी मुनउव्वर अली के बेटे अदनान शाह और उनके भाई शहजाद अहमद के पुत्र शाकीफ कयूम शाह यूक्रेन मेडिकल की पढ़ाई करते हैं. अदनान वीएन कजरिया खर्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी का छात्र है. वहीं, शफीक कयूम शाह हेलिट स्काई लविव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं. और दोनों अपनी यूनिवर्सिटी वाले शहर में ही निवासरत हैं.
शाकीफ कयूम शाह अपने हास्टल में ही हैंयूक्रेन-रूस के बीच तनाव बढ़ा तो इन दोनों नौजवानों के परिवार के लोगों की चिंताएं बढ़ी और उन्होंने टेलीफोनिक बातचीत करके अपने बच्चों की सलामती जानी. इस बीच दोनों देशों में जंग छिड़ जाने पर एकाएक परिवार के लोग परेशान हो गए. युद्ध की स्थिति के बीच जहां पूरा परिवार टेलीविजन पर नजर टिकाए हुए है, वहीं बच्चों से सम्पर्क करके उनके सलामत होने की पुष्टि लगातार की जा रही है. परिवार के लोगों के मुताबिक, फिलहाल दोनों सलामत हैं और जगह-जगह स्थानों पर स्थानीय लोगों के साथ टिके हुए हैं. अदनान जहां युद्ध की स्थिति में खुद को बचाने के लिए बंकर में शरण लिए हुए है, वहीं शाकीफ कयूम शाह अपने हास्टल में ही अन्य साथी छात्रों के साथ हैं.
वहां की स्थिति ठीक हैफिलहाल परिवार के लोग अपने बच्चों की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं और उनकी वापसी के लिए प्रयास किया जा रहा है. वहीं, शनिवार को इसी बीच सूचना आयी कि रूस हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए रोमानिया के बुखारेस्ट में एयर इंडिया की एक स्पेशल जहाज लैंड हुई है. अदनान और शफीक के परिवार के लोग भी इस प्रयास में है कि उनके बच्चे जल्द से जल्द वापस अपने घर व वतन लौट आएं. इन छात्रों में अंतिम बातचीत में बताया कि फिलहाल वहां की स्थिति ठीक है और वे खाने-पीने व जरूरी सामान लेने के लिए बंकर से बाहर आए हैं, लेकिन उन्हें पुनः बंकर में ही जाना है.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

UP: यूक्रेन में चंदौली के एक ही परिवार के फंसे दो युवक, जान बचाने के लिए बंकर में ली शरण

UP Election: देवरिया में अखिलेश यादव के सामने SP कार्यकर्ताओं का हुड़दंग, तोड़ डाली कई कुर्सियां

UP Election 5th Phase Voting Live: अमेठी में आईडी कार्ड चेक करने को लेकर हुआ विवाद, ग्रामीणों ने CRPF जवान को पीटा

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड छात्रों के लिए बेहद जरूरी खबर, तुरंत नोट करें ये हेल्पलाइन नंबर

Bithari Chainpur assembly seat: 2012 में पांचवें नंबर पर थी भाजपा, 2017 में मिली प्रचंड जीत

UP Chunav: BJP को वोट करने पर दबंगों ने महिला को जमकर पीटा, बेहोश हुई पीड़िता

UP Election: अयोध्या में 1 साल के बच्चे के साथ मतदान केंद्र पर ड्यूटी करने आई रोशनी, बोलीं- एडजस्ट करना है!

UP Chunav: सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान, कहा- 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP

UP Election: प्रतापगढ़ में राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे SP प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी पर हमला

UP Board Exam 2022: इस तारीख तक खत्म हो सकती है यूपी बोर्ड परीक्षा, जानें लेटेस्ट अपडेट

UP Chunav: पूर्वी उत्तर प्रदेश में भाजपा के जातिगत समीकरण को बिगाड़ने में जुटी सपा, बनाया ये प्लान

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chandauli News, Ukraine, Uttar pradesh news



Source link