UP Top News Live: यमुना में तैरता मिला इंस्पेक्टर का शव, रामचेत मोची की राहुल गांधी से हुई मुलाकात, पढ़ें यूपी के ताजा अपडेट

admin

UP Top News Live: यमुना में तैरता मिला इंस्पेक्टर का शव, रामचेत मोची की राहुल गांधी से हुई मुलाकात, पढ़ें यूपी के ताजा अपडेट

Last Updated:March 09, 2025, 10:46 ISTUP Top News Live: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले एक इंस्पेक्टर 8 दिन से लापता थे, अब उनका शव यमुना नदी के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया. उधर, सुल्तानपुर जिले क रहने वाले मोची रामचेत की कांग्रेस नेता रा…और पढ़ेंउत्तर प्रदेश ताजा समाचार.UP Top News Live: जालौन जिले में 8 दिन से लापता सब इंस्पेक्टर का शव यमुना नदी के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई. कालपी कोतवाली क्षेत्र के रायण दीवारा के पास यमुना नदी के किनारे एक वर्दीधारी का शव उतराते देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी. जंगली जानवरों ने दरोगा के शव को आधे से अधिक खा लिया था. दरोगा के कपड़े से आईडी कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड मिलने से मृतक की पहचान हो पाई. आगरा कमेस्टेट में तैनात सब इंस्पेक्टर जितेंद्र दोहरे बेटी 28 फरवरी को छुट्टी लेकर अपने घर उरई आया था. दोस्तों से मिलने की बात कह कर दरोगा अपने घर से निकला था. 2 दिन तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने दरोगा की गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई थी. अब 8 दिन बाद शव मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है.

सुल्तानपुर के रामचेत मोची की राहुल गांधी से दोबारा मुलाकात हुई है. पिछले साल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें मशीन गिफ्ट की थी. फिर इसी साल फरवरी माह में राहुल ने उन्हें दिल्ली स्थित जनपथ में बुलाया. जहां उन्होंने अपनी हाथ की बनी चप्पल सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को गिफ्ट की थी.

आगराः डीपीएस स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र के केजी के छात्र से थूक चटवाने और मारपीट कर प्रताड़ित करने के मामले में कार्रवाई हो गई है. पुलिस के समक्ष काउंसिलिंग के बाद पीड़ित बच्चे के अभिभावकों ने मुकदमा लिखाने से मना कर दिया है. एसीपी मयंक तिवारी ने स्कूल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई है. आरोपित छात्र को स्कूल से निष्काशित कर दिया गया है. स्कूल की शिक्षिकाओं ने आरोपित की काउंसिलिंग की जा रही है. बस की अटेंडेंट को स्कूल प्रबंधन ने नौकरी से निकाल दिया है.

हरदोईः बाइक सवारों को साइड न देने पर ई-रिक्शा चालक की बीच सड़क जमकर धुनाई की गई. हरदोई शहर में रोड पर ही काफी देर तक ये हंगामा चलता रहा, जिसका वीडियो भी सामने आया है. घटना की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

वाराणसीः चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच होना है. भारतीय टीम की जीत के लिए धार्मिक नगरी काशी में 51 फिट के हनुमान प्रतिमा पर भारतीय टीम की जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान काशीवासी पूरे उत्साह के साथ भारतीय टीम की जीत की कामना किए. हाथों में तिरंगा झंडा और खिलाड़ियों की बैनर के साथ हनुमान जी के चरणों में भारतीय टीम की जीत की कामना के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.

शाहजहांपुरः एक दर्दनाक सड़क हादसे में हरदोई के एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हरदोई के थाना शाहबाद क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी 22 वर्षीय शिवम के रूप में हुई. शिवम पेंटर का काम करते थे और अपनी पत्नी प्रीति और दो बच्चों का भरण-पोषण करते थे. शाहजहांपुर में पेंट का काम करने आए थे. देर रात जब वह बाइक से घर लौट रहे थे, थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के पैट्रोल पंप के पास हाइवे पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि शिवम की मौके पर ही मौत हो गई. पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जालौनः बिजली उपभोक्ता और बिजली कर्मचारियों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है. मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर मोहल्ले का है. आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिल नहीं जमा करने पर उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन काट दिया था, इस पर नाराज होकर उपभोक्ता के भाई ने हमला कर दिया. बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. इस बाबत पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले शख्स खिलाफ पुलिस जांच कर कड़ी कार्रवाई करेगी. साथ ही मारपीट के वायरल वीडियो कब जांच की आदेश दिए गए हैं.

संभलः संभल में हाईकोर्ट के आदेश के बाबजूद मस्जिद में तेज आवाज में अजान लगाता मिला इमाम. इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ केस दर्ज, लाउडस्पीकर उतरवा पुलिस ने जब्त किया. मामला चंदौसी कोतवाली के मोहल्ला पंजाबियान का है.

आगराः  होली से पहले खाद्य विभाग की अलग अलग टीमों ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. आगरा देहात की कई दुकानों पर टीम ने छापा मारा, मौके से खोया, मिल्क क्रीम, घी, काजू बर्फी, मैदा, गुलाब जामुन, पनीर, के सैंपल लिए, जिनको जांचबके लिए भेजा गया, साथ ही टीम ने अछनेरा में स्थित में जय माता वैष्णो देवी गजक भंडार की फैक्ट्री से लगभग 1150 किलो मैदा भी जब्त की हैं. खाद्य विभाग का दावा है कि जब्त की गई मैदा की पैकेजिंग पर मैंफेक्टरिंग और एक्सपायरिंग डेट नहीं लिखी हुई थी, जिसके चलते यह जब्त की गई है इसके अलावा टीम ने 1180 किलो सुखी हुई सोन पापड़ी भी जब्त की है.

Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 09, 2025, 07:04 ISThomeuttar-pradeshरामचेत मोची की राहुल गांधी से हुई मुलाकात, पढ़ें यूपी के ताजा अपडेट

Source link