महाकुंभ नगर : प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के पूरे होने के बाद आज मंगलवार को महास्नान यानी अमृत स्नान, जिसे पहले शाही स्नान कहा जाता था, चल रहा है. महाकुंभ मेला प्रशासन की तरफ से पूर्व की मान्यताओं का पूरी तरह पालन करते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के लिए ‘अमृत स्नान’ का स्नान क्रम जारी किया गया है. जिसके तहत मकर संक्रांति का शाही स्नान यानि अमृत स्नान ब्रह्म मुहूर्त सुबह 6.15 से शुरू हो गया. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के नागा संन्यासियों ने स्नान किया. उधर, मकर संक्रांति के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने बाबा गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाई. नाथ संप्रदाय की विशेष पूजा के बाद योगी आदित्यनाथ ने नेपाल और गोरखनाथ की खिचड़ी चढ़ाई और पूरे मंदिर का भ्रमण किया. मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने प्रयागराज में आये साधु संतों व श्रद्धालुओं व गोरखनाथ मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की बधाई दी.
अधिक पढ़ें …