UP Top News Live: मधुमक्खियों के हमले से हरदोई में 33 घायल, एक की मौत, बलरामपुर में 2 बदमाश गिरफ्तार, पढ़ें ताजा समाचार

admin

UP Top News Live: मधुमक्खियों के हमले से हरदोई में 33 घायल, एक की मौत, बलरामपुर में 2 बदमाश गिरफ्तार, पढ़ें ताजा समाचार

Last Updated:March 30, 2025, 08:16 ISTUP Top News LIVE: उत्तर प्रदेश के हरदोई में मधुमक्खियों ने आंतक मचाया. यहां दो अलग-अलग इलाकों में दो बच्चों समेत 33 लोग घायल हो गए. एक किसान की मौत हो गई. बलरामपुर शहर में पुलिस ने युवती पर एसिड अटैक करने वाले …और पढ़ेंपढ़ें उत्तर प्रदेश के ताजा अपडेट…
Etawah News: मकान में तीसरी मंजिल पर आग में फंसे 13 लोग

इटावा जिले के कोतवाली इलाके के वेदन टोला में एक मकान की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लगने से 13 लोगों की जान मुश्किल में फंस गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने करीब 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की यह घटना आज तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास घटित होना बताया गया है. आग लगने की सूचना के बाद आसपास के बड़ी तादात में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए.

Hardoi News: सांड के हमले से मौतहरदोई के टड़ियावां आवारा सांड के हमले से एक किसान की जान चली गई. बर्रा सराय गांव में घर के बाहर चारपाई पर बैठे 65 साल रामनरेश यादव पर सांड ने हमला कर दिया. सांड उन्हें घसीटते हुए कुएं में फेंक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. रामनरेश यादव छह भाइयों में चौथे नंबर पर थे और खेती-किसानी से अपना परिवार चलाते थे. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और सात बेटियां हैं. एक बेटी की शादी अभी बाकी है.

Hardoi News: मधुमक्खियों के हमले से 33 घायलहरदोई में अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में मधुमक्खियों के हमले में एक किसान की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित 33 लोग घायल हो गए. घायलों का सीएचसी और निजी अस्पतालों में इलाज कराया गया. हरदोई के पिहानी थाना इलाके में मधुमक्खियों के हमले में एक किसान कामता की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए. वहीं अतरौली कोतवाली क्षेत्र के भरावन में मुड़ियाखेड़ा गांव के पास अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया जिसमें 30 लोग घायल हो गए. घायलों ने सीएचसी के साथ निजी अस्पतालों में इलाज कराया.

Balrampur News: बलरामपुर में दो गिरफ्तारबलरामपुर में देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. दोनों ही बदमाशों के पैर में गोली लगी है. बदमाशों ने एक युवती पर एसिड से हमला कर उसे घायल कर दिया था और उसे मरणासन्न अवस्था में महरी गांव के निकट एक खेत में फेंक दिया था. घायल युवती सिद्धार्थ नगर जनपद की जोगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिया गांव की रहने वाली है. घायल युवती का इलाज केजीएमयू, लखनऊ में कराया जा रहा है. देर रात मुखबिर की सूचना पर गौरा चौराहा थाने की पुलिस ने युवती पर एसिड अटैक करने वाले बदमाशों की घेराबंदी की.
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 30, 2025, 07:20 ISThomeuttar-pradeshमधुमक्खियों के हमले से हरदोई में 33 घायल, एक की मौत, बलरामपुर में 2 गिरफ्तार

Source link