UP: सहारनपुर में गरीबों के राशन पर डाका! विरोध करने पर मिली धमकी, पीड़ित महिलाओं का छलका दर्द

admin

UP: सहारनपुर में गरीबों के राशन पर डाका! विरोध करने पर मिली धमकी, पीड़ित महिलाओं का छलका दर्द



रिपोर्ट- निखिल त्यागीसहारनपुर. गरीब जनता के लिए केंद्र सरकार द्वारा राशन डिपो के माध्यम से अनाज देने की योजना चलाई गई है. सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड पर प्रति यूनिट 5 किलो अनाज दिया जाता है. कोरोना काल के दौरान सरकार ने गरीब जनता को राहत देने के उद्देश्य से कार्ड धारक को एक माह में दो बार अनाज दिए जाने का प्रावधान किया. जिसमें राशन कार्ड धारक को एक बार मुफ्त में राशन दिया जा रहा है. इसी बीच कुछ माह तक कार्डधारक को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से रिफाइंड, नमक व चना भी मुफ्त दिया गया.

एक ओर जहां सरकार देश की गरीब जनता के लिए लाभकारी तथा राहत देने वाली योजनाओं पर गंभीर होकर काम कर रही है. वहीं राशन डिपो होल्डर की मनमानी के चलते काफी लोगों के या तो राशन कार्ड नहीं बन पाए या फिर उनको राशन कार्ड के हिसाब से अनाज नहीं दिया गया. मसलन यदि किसी राशन कार्ड धारक कि पांच यूनिट है तो राशन डीलर ने अपनी मनमानी से उसको 3 से 4 यूनिट के हिसाब से अनाज दे दिया. ऐसा नहीं है कि जनता राशन डीलर की मनमानी की शिकायत नहीं करती. लेकिन पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर खाद्य विभाग उचित कार्रवाई नहीं की जाती. ऐसा ही एक मामला जनपद के गांव हालालपुर में राशन डीलर द्वारा जनता के साथ मनमानी करने का सामने आया है. जिसमें डिपो होल्डर ने कार्डधारक महिलाओं को राशन तो कम दिया ही है, साथ ही उनके साथ अभद्रता भी दिखाई है.

महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहारसहारनपुर के गांव हलालपुर निवासी रितु सिंह पुंडीर ने गांव के राशन डीलर मानसिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि राशन डीलर कार्ड धारक महिलाओं के साथ राशन वितरण के समय अभद्र व्यवहार करता है. साथ ही राशन वितरण में घटतौली भी करता है. रितु ने बताया कि इसकी शिकायत उसने जिलाधिकारी कार्यालय, सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी के साथ-साथ डीएसओ कार्यालय में भी की है. लेकिन उक्त राशन डीलर के विरुद्ध किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई.

राशन डीलर ने दी धमकीरितु ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में शामिल है. एलएलबी कर रही रितु ने राशन डीलर मानसिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मानसिंह ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अपनी शिकायत को वापस लेकर समझौता कर लो, नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. डरी-सहमी रितु ने बताया कि उसने जनहित में यह शिकायत की थी, लेकिन अब उसे अपने कैरियर खराब होने की चिंता सता रही है. रितु ने जिला खाद्य निरीक्षक के कर्मचारियों पर भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

कम राशन देता है राशन डीलरसत्तो नाम की महिला ने राशन डीलर मानसिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके परिवार में 7 सदस्य हैं. इस हिसाब से पहले मुझे राशन कार्ड पर 35 किलो अनाज मिलता था. बाद में राशन डीलर ने 5 यूनिट पर ही राशन देना शुरू कर दिया. विरोध करने पर राशन डीलर मान सिंह ने उसका राशन कार्ड काटने की धमकी दी. महिला सत्तो ने राशन डीलर पर धक्का देकर डिपो से बाहर करने का भी आरोप लगाया. पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से राशन डिपो होल्डर का लाइसेंस निरस्त किए जाने की मांग की है.कोई अधिकारी शिकायत नहीं सुनताशीतल नाम की कार्ड धारक महिला ने मान सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि 6 यूनिट होने बाद उसे 4 यूनिट का ही अनाज दिया जाता है. गीता ने बताया कि राशन डीलर अधिकतर उन्हें चावल ही देता है. अंजेश, गीता आदि कई महिलाओं ने बताया कि शिकायत करने पर कोई अधिकारी सुनता नहीं है. मान सिंह द्वारा अपनी मनमानी द्वारा राशन वितरण करता है. विरोध करने पर उन्हें कहीं भी शिकायत करने के लिए कह देता है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि जब कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है तो हम भी राशन डीलर की मर्जी से राशन लेने को मजबूर हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi, Rashan Card, Saharanpur news, Up crime news, UP news, UP police, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 14:14 IST



Source link