UP से पकड़ा गया ISI का एजेंट, पाकिस्तान को भेज रहा था सेना के सिक्रेट्स, 5 दिन पहले आया था भारत

admin

UP से पकड़ा गया ISI का एजेंट, पाकिस्तान को भेज रहा था सेना के सिक्रेट्स, 5 दिन पहले आया था भारत



मेरठ. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एसटीएफ की टीम ने आईएसआई एजेंट कलीम को गिरफ्तार कर लिया है. कलीम की गिरफ्तारी के साथ ही भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश पर एसटीएफ ने पानी फेर दिया है. कलीम भारतीय मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवाश कर रहा था, इतना ही नहीं कलीम पाकिस्तान में बैठे आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा के संपर्क में था, जिसे व्हाट्सएप और दूसरी सोशल साइट के माध्यम से भारतीय सेना के दस्तावेज और फोटोग्राफ्स भेज रहा था.

एसटीएफ मेरठ यूनिट में कलीम को गिरफ्तार करके शामली जिले की कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है. STF के अधिकारियों की मानें तो पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के इशारे पर कलीम अवैध असलहा सप्लाई कर रहा था. इतना ही नहीं मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवाश कर रहा था. उसने फर्जी आईडी पर कई सिम खरीदे हैं, इसके अलावा उसके मोबाइल से कुछ दस्तावेज मिले हैं जो लाहौर में बैठे आतंकी दिलशाद उर्फ शेख खालिद को भेजे गए हैं.

कलीम चार-पांच दिन पहले ही पाकिस्तान से भारत आया है और लोगों को जेहाद फैलाने के लिए प्रेरित करता हुआ पाया गया. भारत में मुजाहिदीन की एक जमात तैयार करने की जुगत में वो लगा हुआ था. एसटीएफ की टीम ने मुखबिर किया सूचना के आधार पर कलीम की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान कलीम ने बताया कि उसका भाई तहसील भी आईएसआई के हैंडलर के रूप में भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करता है. ISI का लक्ष्य भारत में शरीयत कानून के तहत नए सिस्टम को स्थापित कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना है.
.Tags: Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 18:58 IST



Source link