मऊ: यदि आप बेरोजगार हैं और आपको एक अच्छा रोजगार चाहिए, तो उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं सैनिक निजी ITI ताजोपुर मऊ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 14 नवंबर को सुबह 10:30 बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है. बता दें कि यह एक दिवसीय रोजगार मेला सैनिक ITI ताजोपुर मऊ के कैंपस में आयोजित किया जाएगा.
इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
इस रोजगार मेले में एडिको, बैंक ऑफ बडौदा SBI कार्ड, टाटा इलेक्ट्रानिक मैन्यूफेक्चरिंग, टाटा मोटर्स पंतनगर, जिप्टो फोनपे, MRF लिमिटेड (क्वेश कार्प), फ्लिपकार्ट वेयरहाऊस (कैलिवर), सुजुकी मोटर्स गुजरात, एल एंड टी, स्नाइडर इलेक्ट्रिक, हिरो मोटो कार्प इत्यादि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर करेंगी. जहां बेरोजगार युवाओं को बढ़िया नौकरी मिलेगी.
इन पदों पर अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी
जहां युवाओं को टेक्निकल आप्रेटर, टेक्निशियन, डिप्लोमा ट्रेनी, स्टोर इन्चार्ज, सुपरवाइजर, स्टोर कीपर, कुक, सिक्योरिटी गार्ड, हाउस कीपर, होटल मैनेजर, यूपी परिवहन निगम मऊ, अकाउंटेंट, ड्रेसर, इलेक्ट्रीशियन, कैशियर, ड्राईवर, लैब टेक्निशियन, थिरैपिस्ट, मेडिकल आफिसर, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर प्लंबर, फर्मासिस्ट, स्टॉफ नर्स इत्यादि पदों पर जिनके वेतन 15000 से 30000 तक आप को मिल सकता है.
जानें युवाओं को क्या रहेगी योग्यता
इस रोजगार मेला में नौकरी पाने के लिए युवाओं की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही योग्यता 10वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा, नर्सिंग, फर्मासिस्ट, होटल मैनेजमेंट में युवाओं का उत्तीर्ण होना जरूरी है. जहां साक्षात्कार के बाद युवाओं को आसानी से नौकरी मिल जाएगी.
अभ्यर्थी यहां करें फटाफट आवेदन
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर sign up/log in मेन्यू मे जाकर Campus Students/General jobseeker ऑपशन का चयन कर अपनी आई०डी० एवं पासवर्ड बनाते हुए अभ्यर्थी अपना पंजीयकरण कर सकते हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी अपने योग्यता के समस्त प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ प्रतिभाग कर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
Tags: Employment News, Local18, Mau newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 08:00 IST