आगरा: ऐसे अभ्यर्थी, जो काफी समय से नौकरी खोज रहे हैं. उनके लिए आगरा से खुशखबरी आई है. आगरा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय साई की तकिया और एसएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, जगनेर रोड, गामरी, मलपुरा, आगरा के संयुक्त प्रयास से 28 नवंबर 2024 को एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेला 28 नवंबर को एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में लगाया जाएगा. इस रोजगार मेले में 12 से अधिक कंपनियां लगभग 900 पदों पर अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेंगी.
जानें कैसे करें आवेदन
सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने बताया कि इस मेले में 12 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी और 900 से अधिक तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करेंगी. इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार और परीक्षा के माध्यम से चयनित किया जाएगा. बेरोजगार छात्रों के लिए यह अवसर बेहद महत्वपूर्ण है, जो लोग नौकरी की खोज में हैं.
वह इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं. रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर पहले लॉगिन करके अपनी प्रोफाइल पूरी करनी होगी. पंजीकरण के बिना मेले में भाग लेना संभव नहीं होगा.
ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरीरोजगार मेले में पहुंचने वाले लोग पहले से ही अपने कागज तैयार रखें. हम आपको ये भी बता दें कि कौन-कौन से कागज आप अभी खोजकर रख लें. अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा, आधार कार्ड की फोटो कॉपी जरूर साथ रखना है. इसके साथ ही फोटो, पैन कार्ड और बैंक की पासबुक सहित अन्य जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखें. यह रोजगार मेला पूरी तरह निःशुल्क है, लेकिन इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा. रोजगार मेले से जुड़ी विस्तृत जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है.
Tags: Agra news, Employment News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 18:10 IST