UP Rojgar Mela 2025: यूपी में खुला नौकरियों का पिटारा, मऊ रोजगार मेले में 2000 युवाओं को मिलेगी नौकरी

admin

होलाष्टक से पहले सोने ने बढ़ाई टेंशन, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जानें आज का रेट

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 19, 2025, 08:24 ISTUP Rojgar Mela 2025: यूपी के मऊ में 10वीं और ITI पास युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में 2000 से अधिक युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. यह मेला 20 फरवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशि…और पढ़ेंRojgar mele ka ayojanहाइलाइट्समऊ में 20 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित होगा.टाटा कंपनी 2000 युवाओं को नौकरी देगी.10वीं और ITI पास युवा मेले में शामिल हो सकते हैं.मऊ: यदि आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में है तो आप के लिए सुनहरा मौका है. क्योंकि बेरोजगार युवाओं के लिए मऊ में रोजगार मिले का आयोजन किया जा रहा है. यहां अप्रेंटिस शिव माइल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें टाटा कंपनी द्वारा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इस रोजगार मेले में 2000 बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल सकती है.

2000 युवाओं को मिलेगी नौकरी

वहीं, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अरुण यादव ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहादतपुरा मऊ में 20 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जहां युवा सुबह 10:30 बजे रोजगार मेले में अप्रेंटिसशिप मेले में शामिल हो सकते हैं. यह मेला जानी मानी कंपनी टाटा मोटर्स शामिल हो रही है. जहां 2000 से अधिक युवाओं को नौकरियां मिलेंगी.

वहीं, कंपनी द्वारा दिया जानें वाला न्युनतम वेतन 11558 दिया जाएगा. इसके अलावा यात्रा भत्ता, युनिफार्म, अवकाश अन्य आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी. मेले में 10वीं पास एवं ITI उत्तीर्ण सभी छात्र/छात्राएं शामिल हो सकते हैं. जहां अपने-अपने डाक्यूमेंट के साथ युवा मेले में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में यदि आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में है तो इस रोजगार मेले में पहुंचकर आप रोजगार पा सकते हैं.
Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :February 19, 2025, 08:24 ISThomecareerUP में खुला नौकरियों का पिटारा, इस रोजगार मेले में 2000 युवाओं को मिलेगी नौकरी

Source link