UP: प्रयागराज में करोड़पति स्वीपर की टीबी से हुई मौत, 10 साल से नहीं निकाली थी सैलरी

admin

UP: प्रयागराज में करोड़पति स्वीपर की टीबी से हुई मौत, 10 साल से नहीं निकाली थी सैलरी



हाइलाइट्सन शादी की न ही कोई शौक पाला खाते में धरे रह गए 70 लाख रुपएअब उन रुपयों का क्या होगा?प्रयागराज. प्रयागराज के करोड़पति स्वीपर धीरज की शनिवार देर रात मौत हो गई. वह ट्यूबर क्लोसिस (TB) से पीड़ित था. उसकी मौत के बाद अब घर में 80 साल की मां ही बची है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. यह वही करोड़पति स्वीपर है, जिसके खाते में 70 लाख से ज्यादा रुपए हैं. बताया जा रहा है कि इस खाते से धीरज ने कभी पैसे ही नहीं निकाले थे. बता दें कि धीरज, प्रयागराज के जिला कुष्ठ रोग विभाग में स्वीपर कम चौकीदार के पद पर कार्यरत था. वह करोड़पति था.
इस बात का खुलासा इसी साल मई महीने में तब हुआ था. जब बैंक वाले धीरज को खोजते हुए कुष्ठ रोग विभाग पहुंचे. इसके बाद अस्पताल और विभागीय लोग उसे ‘करोड़पति स्वीपर’ कहकर बुलाने लगे थे. धीरज ने यह संपत्ति अपने पिता और खुद की मेहनत से कमाई थी. दरअसल, धीरज के पिता इसी विभाग में स्वीपर के पद पर कार्यरत थे और नौकरी के बीच उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद मृतक आश्रित के तौर पर धीरज को नौकरी मिल गई थी.

बरेली पहुंचे BJP के नए अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कहा- अब राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता

धीरज के पिता ने भी कभी खाते से अपनी सैलरी नहीं निकाली थी. वहीं हाल धीरज का भी था. पिता की तरह वह भी सड़क पर चलते लोगों, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से रुपए मांगता रहता था. इसमें मिले पैसे से ही वह अपना काम चलाता था. इसके अलावा मां को पेंशन भी मिलती है. इतना ही नहीं, वह सरकार को इनकम टैक्स भी देता था. धीरज सप्रू अस्पताल कैंपस में अपनी मां और एक बहन के साथ रहता था. शादी की बात करने पर वह वहां से भाग जाता था. उसे यह डर था की कहीं कोई उसके रुपए न निकाल ले. अब जबकि धीरज की मौत हो चुकी है. उसके सहकर्मी कह रहे हैं कि इतने रुपयों का अब क्या होगा?

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, Health Workers, Prayagraj News, Prayagraj Police, UP newsFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 22:16 IST



Source link