हाइलाइट्सपश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता इमरान मसूद की कांग्रेस में घर वापसी. यूपी अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में दिल्ली में फिर थामेंगे हाथ. इमरान मसूद के साथ कुछ और भी नेता भी कांग्रेस में होंगे शामिल.दिल्ली/लखनऊ. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय दिल्ली पहुंच चुके हैं और आज उनकी मौजूदगी में इमरान मसूद तीन बजे दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यालय में कांग्रेस का दामन थामेंगे. इस दौरान सह प्रभारी प्रदीप नरवाल भी मौजूद रहेंगे. साथ ही केंद्रीय टीम के वरिष्ठ पदाधिकारी भी जॉइनिंग के समय मौजूद रहेंगे. इमरान मसूद की जॉइनिंग के लिए पश्चिमी यूपी के तमाम समर्थक भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.
संगठन को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस- यूपी में कांग्रेस ने भले ही सपा-रालोद से मिलकर 2024 में मैदान में उतरने का प्लान किया हो; मगर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर तैयारी का दावा किया है. इसलिए, वह प्रदेश भर में बूथ स्तर तक संगठन को जहां मजबूत करने में जुटे हैं. वहीं, क्षेत्रीय प्रभावशाली नेताओं को पार्टी में सदस्यता भी दिला रहे हैं. ऐसे ही पश्चिमी यूपी में प्रभाव रखने वाले इमरान मसूद को भी कांग्रेस में लाने की रणनीति बनाई है.
ऐसा रहा इमरान का सियासी सफरदरअसल, कांग्रेस का मकसद है कि 2024 में पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ा जाए और इसके लिए क्षेत्रीय प्रभाव रखने वाले नेताओं के साथ-साथ जातीय समीकरण को भी देखकर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. बता दें कि इमरान मसूद 1987 में राजनीति में आ गए थे. उन्होंने 2001 में पहला चुनाव नगर पालिका सहारनपुर में चेयरमैन का लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था.
इसके बाद 2006 में नगर पालिका के चेयरमैन बने. इसके बाद सहारनपुर जिले की मुजफ्फराबाद सीट (अब बेहट सीट) से साल 2007 में निर्दलीय विधायक बने. वहीं, इमरान 2013 में कांग्रेस में चले गए. 2019 का लोकसभा चुनाव लड़े और हारे. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले जनवरी में सपा का दामन थाम लिया. इसके बाद सपा को अलविदा कहकर बसपा में चले गए.
.Tags: Imran Masood, UP latest news, UP news, UP politicsFIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 10:53 IST
Source link