लखनऊ. लोकसभा के बाद सपा पीडीए कार्ड के जरिए यूपी उपचुनाव में उतरने की तैयारी में है. अवधेश प्रसाद के बेटे को मिल्कीपुर से सपा टिकट दे सकती है. लालजी वर्मा की बेटी को भी टिकट देने की तैयारी है. समाजवादी पार्टी विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. कटेहरी सीट से लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा को टिकट मिल सकता है. अमरनाथ मौर्या को सपा फूलपुर से प्रत्याशी बना सकती है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सीट करहल से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप को टिकट मिल सकता है.
करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर में उपचुनाव होना है. इसके अलावा, मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ सीटों पर भी उपचुनाव होना है. करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी और कुंदरकी, सीतामऊ पर सपा का कब्जा था. गाजियाबाद, खैर, फूलपुर पर बीजेपी का कब्जा रहा है.मझवा सीट निषाद पार्टी और मीरापुर सीट आरएलडीए ने जीती थी. कांग्रेस भी दो से तीन सीटों पर उपचुनाव लड़ने का दावा कर रही है.
पीडीए फॉर्मूले से समाजवादी पार्टी ने लोकसभा में जीती थीं 37 सीटेंलोकसभा चुनाव में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले से समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें जीती थीं. इतना ही नहीं सपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी उभरी. सपा को पीडीए फॉर्मूले से पार्टी गठन के बाद अब तक के सबसे अच्छे परिणाम मिले इस रणनीति से मिले. सपा ने सोशल इंजीनियरिंग का नया फॉर्मूला निकाला है. पार्टी पीडीए फॉर्मूले को और धार देना चाहती है. आगामी विधानसभा उपचुनाव में संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण जैसे तमाम मुद्दों पर बीजेपी को घेरने की रणनीति पार्टी ने बनाई है.
सपा ने बसपा के दलित वोट बैंक पर लगाई सेंधसमाजवादी पार्टी की नजर समाज के हर वर्ग और तबके पर है. इसलिए अपनी इस खास रणनीति से पार्टी यूपी की भविष्य की राजनीति करना चाहती है. पीडीए कार्ड के जरिये पार्टी सामाजिक समरसता का संदेश भी देना चाहती है. पार्टी ने बसपा के दलित वोट बैंक पर खासी सेंध लगाई है. अति पिछड़ी जातियों को पार्टी अपने साथ बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही है.
Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, UP news, UP politicsFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 19:08 IST