UP Police Vacancy 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) या यूपी पुलिस, लखनऊ द्वारा कांस्टेबल पुरुष और महिला पदों के लिए 52699 रिक्तियों की घोषणा की जा चुकी है. अब इन भर्तियों को लेकर डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. यूपी पुलिस की ओर से 15 जुलाई 2023 को आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर कांस्टेबल (पुरुष और महिला) और पुरुष फायरमैन पदों की भर्ती के लिए यूपी पुलिस अधिसूचना 2023 जारी करने की उम्मीद है.
डिटेल्ड अधिसूचना आधिकारिक तौर पर www.uppbpb.gov.in पर अपलोड की जाएगी. यूपी पुलिस अधिसूचना 2023 में यूपी पुलिस वैकेंसी के लिए महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, आवेदन शुल्क, वेतन संरचना सहित सभी डिटेल शामिल होगी. यूपी पुलिस अधिसूचना 2023 जारी होने के बाद, उसका डायरेक्ट लिंक न्यूज18 हिंदी पर भी अपडेट दिया जाएगा.
इन वैंकेंसी में Constable & Fireman पदों पर भर्ती होगी. सेलेक्शन प्रोसेस में Written Exam, Document Verification और Physical Standard Test, Physical Efficiency Test होगा. इन पदों पर चुने जाने वाले कैंडिडेट्स की सैलरी करीब 30-40 हजार रुपए प्रति महीना होगी.
किस पद के लिए कितनी वैकेंसी, इस तरह अपेक्षित हैंकांस्टेबल सिविल पुलिस- 41,811आरक्षी पीएसी- 8,540फायरमैन- 1,007कांस्टेबल यूपीएसएसएफ- 1,341कुल- 52699
UP Police Constable Application Fee 2023आवेदन की फीस General/OBC श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 400 रुपए का अनुमान लगाया जा रहा है.
अप्लाई करने वाले उम्मीदवार भारत में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास हो. आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों उम्र सीमा चेक कर लें, यह श्रेणी के आधार पर भिन्न है. यूपी पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा को संशोधित किया गया है, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा कम कर दी गई है.
-अनारक्षित वर्ग में पुरुषों के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष के बीच निर्धारित है.-अनारक्षित वर्ग में महिलाओं के लिए यह 18 से 25 वर्ष के बीच है.-ओबीसी/एससी/एसटी (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है.– ओबीसी/एससी/एसटी महिलाओं के लिए यह 18 से 31 वर्ष है.-अतिरिक्त आयु छूट प्रदान की जाती है, जिसमें एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट है.
ये भी पढ़ें-पिता कर्मचारी, साधारण घर की बेटी, दूसरे प्रयास में बिना कोचिंग के बनी IPSIBPS Clerk Salary: आईबीपीएस क्लर्क को कितनी मिलती है सैलरी, क्या-क्या है सुविधाएं? जानें कैसे मिलता है चीफ मैनेजर का पद
.Tags: UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 06:45 IST
Source link