UP Police SI Books 2023 : उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा यानी सब इंस्पेक्टर (SI) के 2000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती होने वाली है. अभी इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. लेकिन दरोगा बनने के सपने देख रहे युवा अभी से भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं. दरोगा भर्ती में लिखित परीक्षा पास करना एक अहम स्टेप है. इसके लिए सही किताबें और रणनीति की जरूरत है.
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं यूपी दरोगा भर्ती लिखित परीक्षा के लिए बेस्ट किताबों की जानकारी. ये किताबें काफी मदद कर सकती हैं. यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी के महत्वपूर्ण पहलुओं पर बात करें तो इसमें पुराने पेपर, सही स्टडी प्लानिंग, मॉक टेस्ट सीरीज और किताबें शामिल हैं.
यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइज किताबें
सामान्य हिंदी- लूसेंट्स सामान्य हिंदी, आदित्य वस्तुनिष्ठ सामान्य हिंदी, अरिहंत सामान्य हिंदीजनरल नॉलेज- लूसेंट सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययनयूपी जनरल नॉलेज- उत्तर प्रदेश जीके (शिव कुमार ओझा/परीक्षा वाणी), उत्तर प्रदेश जीके (घटना चक्र/एसएसजीसीपी)मैथमेटिक्स- क्विकिएस्ट मैथमेटिक्स (किरण पब्लिकेशन), क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (आरएस अग्रवाल)रीजनिंग- आरपी तिवारी, अरिहंत मास्टर रीजनिंगपॉलिटी- भारत की राज्य व्यवस्था (लक्ष्मीकांत/टीएमएच)मूलविधि एवं संविधान- मूलविधि एवं संविधान (घटना चक्र/एसएसजीसीपी)
कैसे शुरू करें यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी ?
यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी की शुरुआत भारतीय राजनीति, इतिहास, भूगोल और अर्थशास्त्र पर स्टैंडर्ड किताबों को पढ़ने से करें. इससे विषय के बारे में एक अंडरस्टैंडिंग आएगी. इसके अलावा न्यूज पेपर, मैगजीन और ऑनलाइन पोर्टल पर नियमित घटनाक्रम और समाचार पढ़कर खुद को अपडेट रखें.
ये भी पढ़ें-IAS बनने की ऐसी जिद, बिना कोचिंग के 4 साल में 3 बार निकाला UPSC, ऐसे की तैयारीयहां से 50,000 से भी कम में करें बीटेक, 1 करोड़ से अधिक का मिलता है पैकेज
.Tags: Career Tips, Sub Inspector, UP policeFIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 20:04 IST
Source link