UP Police si asi lipik receruitment 2020 UPPBPB important notice for normalization marks

admin

UP Police si asi lipik receruitment 2020 UPPBPB important notice for normalization marks



नई दिल्ली. UP Police Recruitment : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एसआई और एएसआई लिपिक भर्ती परीक्षा 2020 के मूल्यांकन में नॉर्मलाइजेशन मार्क्स को लेकर जरूरी सूचना जारी की है. इस भर्ती के माध्यम से 1329 रिक्त पद भरे जाने हैं. चयन बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सब इंस्पेक्टर गोपनीय, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, लिपिक और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लेखा भर्ती 2020 के मूल्यांकन में प्रत्येक विषय का नॉर्मलाइजेशन मार्क 35 फीसदी होगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार, यूपी पुलिस एसआई गोपनीय, एएसआई लिपिक और एएसआई लेखा भर्ती की परीक्षा को लेकर 03-11-2021 को भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की गई है. जिसके बिंदु 5 व 6 छह में नॉर्मलाइजेशन के बारे में बताया गया है.
बिंदु पांच में कहा गया है कि बोर्ड अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार, लिखित परीक्षा एक ही तिथि को एक पाली अथवा एक से अधिक पाली अथवा एक से अधिक तिथियों में आयोजित कर सकता है. वहीं, बिंदु छह में कहा गया है कि प्रत्येक पाली के प्रश्न पत्र अलग-अलग अंक होंगे. जरूरी होने पर अंकों के नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
बोर्ड ने आगे कहा है कि ऑनलाइन परीक्षाओं में एक से अधिक प्रश्नपत्र होने पर होने की स्थिति में प्रश्नपत्रों का कठनाई स्तर (Difficulty Level) की असमानता को नागन्य करने के लिए लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों का नॉर्मेलाइजेशन किया जा सकता है. कई पालियों में और कई प्रश्नें की ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित किए जाने की स्थिति में जहां भी अंक शब्द का प्रयोग किया गया है उसका आशय नॉर्मलाइज्ड अंक होगा. यह प्रँत्येक विषय के लिए 35 प्रतिशत और कुल 40 फीसदी होगा.ये भी पढ़ेंJPSC Scam : झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में 230 नंबर वाले पास और 272 वाले फेल !
UPSSSC Lekhpal Bharti 2021 : यूपी में 7882 लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा क्या अब नहीं होगी इस महीने ? जानें स्थितिपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Government job, Job news, UP Police Exam



Source link