UP Police Exam: सिपाही भर्ती में रीजनिंग और GS ने उलझाया, मैथ्स ने आसान की राह, जानें कैसा था पेपर?

admin

UP Police Exam: सिपाही भर्ती में रीजनिंग और GS ने उलझाया, मैथ्स ने आसान की राह, जानें कैसा था पेपर?

वाराणसी: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली पाली समाप्त हो गई है. परीक्षा के बाद वाराणसी में अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी दिखी. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम और अन्य व्यवस्थाओं से अभ्यर्थी संतुष्ट दिखे. अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले बार जो पेपर लीक हुआ था उसकी अपेक्षा इस बार पेपर काफी सरल था.

गाजीपुर की अभ्यर्थी स्नेहा राय ने बताया कि इस बार जो पेपर था वो बहुत टफ नहीं रहा. मैथ के प्रश्न भी काफी सरल थे. इसके अलावा हिंदी, जरनल नॉलेज के सवाल भी उलझा नहीं पाए. उन्होंने बताया जिस अभ्यर्थी ने भी पढ़ाई की होगी उसके लिए यह परीक्षा बहुत आसान रहा . हालांकि पिछले बार से इस बार का पैटर्न काफी अलग दिखा.

हिंदी और मैथ्स ने आसान की राहवहीं मऊ जिले के विवेक यादव ने बताया कि हिंदी और मैथ के सवालों ने अभ्यर्थियों की राह तो आसान की लेकिन रीजनिंग और जीएस ने अभ्यर्थियों को थोड़ा फंसाया. ओवर ऑल बात करें तो पेपर बहुत कठिन नहीं था. प्रयागराज के विष्णु का भी कुछ ऐसा ही मानना है.

31 अगस्त तक होगी परीक्षागौरतलब है कि प्रदेश के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर आज से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा शुरू हुई .जो 5 दिनों तक चलेगी. वाराणसी में कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच 80 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. 23, 24, 25 अगस्त के अलावा 30 और 31 अगस्त को 80 सेंटरों पर यह परीक्षा होगी. जिसमें 67 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

डीएम ने लिया जायजावाराणसी के डीएम एस राजलिंगम समेत तमाम आलाधिकारी खुद परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. वाराणसी में आयोजित यह परीक्षा काशी जोन के 53 सेंटरों पर हो रही है. जिसमे कोतवाली, सिगरा, चेतगंज, आदमपुर, चौक, लक्सा, भेलूपुर, लंका, चितईपुर थाना क्षेत्र के तमाम विद्यालय शामिल है.इसके अलावा वरुणा जोन में भी 17 सेंटर बनाए गए है जहां परीक्षा हो रही है.

.
Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 14:21 IST

Source link