Last Updated:February 10, 2025, 04:31 ISTUP Police Constable PET : यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती का फिजिकल टेस्ट आज से शुरू हो रही है. इसका आयोजन पीएसी की वाहनियों में किया जा रहा है. फिजिकल टेस्ट के दौरान यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के नियमों को मानना, दौ…और पढ़ेंUP Police Constable : दौड़ से पहले अच्छी तरह वॉर्मअप करना जरूरी है.UP Police Constable PET : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) आज से शुरू हो रही है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे. इसे ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर डाउनलोड किया जा सकता है. यदि डाउनलोड करने में कोई परेशानी आती है, तो हेल्पलाइन नंबर नंबर 8867786192 पर संपर्क किया जा सकता है.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के दौरान कलाई घड़ी नहीं पहननी है. समय देखने के लिए बोर्ड की ओर से फिजिकल टेस्ट वाली जगह पर एक डिजिटल घड़ी लगाई जाएगी. बोर्ड ने नोटिस में बताया है कि कुछ अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट के दौरान घड़ी पहनने की अनुमति देने की मांग की थी. लेकिन निर्णय लिया गया है कि इसका उपयोग नहीं किया जाएगा.
UP Police Constable PET : कितनी लगानी होगी दौड़?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की PET के दौरान पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी.
UP Police Constable PET : इन पीएसी वाहनियों में होगी दौड़
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दौड़ पीएसी वाहनियों में होगी. इनका आयोजन 45वीं वाहिनी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी फतेहपुर, 8वीं वाहिनी बरेली, 9वीं वाहिनी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी गोरखपुर, 37वीं वाहिनी कानपुर, 33वीं वाहिनी झांसी, 35वीं वाहिनी लखनऊ, 6वीं वाहिनी मेरठ, 47वीं वाहिनी गाजियाबाद, 20वीं वाहिनी आजमगढ़ और 39वीं वाहिनी मिर्जापुर में किया जाएगा.
UP Police Constable PET : फिजिकल टेस्ट देने वालों के लिए निर्देश
एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना जरूरी है.फिजिकल टेस्ट स्थल पर निर्धारित समय से 45 मिनट पहले पहुंचें.रनिंग शूज और हल्के एथेलेटिक कपड़े पहनें.रनिंग शुरू करने से पहले वार्मअप कर लें और खुद को हाईड्रेट कर लें, ताकि क्रैंप और चोट न पहुंचे.मोबाइल फोन, घड़ी, ईयरफोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं है.फिजिकल टेस्ट स्थल पर ऑफिशियल और सुपरवाइजर के इंस्ट्रक्शन को ध्यान से सुनें.
यूपी की सबसे बड़ी सीधी भर्ती
यह यूपी की सबसे बड़ी भर्ती है. इसके माध्यम से यूपी पुलिस में 60,244 सिपाहियों की भर्ती की जाएगी. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को नौ महीने की सामूहिक ट्रेनिंग दी जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि अंतिम चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन उनके गृह जिलों से कराया जाएगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 10, 2025, 04:31 ISThomecareerयूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की दौड़ आज से, जान लें ड्रेस कोड सहित सारे नियम