रजनीश यादव /प्रयागराज: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 26 दिसंबर से सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट शुरू किया जा रहा है. इसके लिए एडमिट कार्ड 16 दिसंबर से वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा. ऐसे में जरूरी है कि सफल कैंडिडेट अपने डॉक्यूमेंट्स समय रहते तैयार कर लें. जिससे कि वेरिफिकेशन में कोई परेशानी न हो.उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में लगभग 175 000 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जिनके दस्तावेज की जांच और फिजिकल टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. इसको लेकर सफल अभ्यर्थियों को अपने केंद्र पर एडमिट कार्ड ,हाई स्कूल ,इंटरमीडिएट ,जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के साथ मूल पहचान पत्र लेकर जाना होगा. इस दस्तावेज को अभ्यर्थी गजेटेड ऑफिसर से सत्यापित करने के बाद मूल प्रति के साथ सत्यापित प्रति को लेकर केंद्र पहुंचना होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान किसी भी अभ्यर्थी के पास फर्जी दस्तावेज पाया जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.जान लें शारीरिक दक्षता परीक्षणपुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल 175000 भारतीयों का फिजिकल टेस्ट भी 26 तारीख से ही होगा. इस दौरान अभ्यर्थियों कि शारीरिक दक्षता की जांच की जाएगी. जिसमें पुरुष वर्ग के लिए सामान्य, पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति की लंबाई 168 सेंटीमीटर तो वहीं अनुसूचित जनजाति की लंबाई 160 सेंटीमीटर नापी जाएगी. वहीं सामान्य पिछड़ा एवं अनुसूचित वर्ग के सीने की चौड़ाई सामान्य 79 सेंटीमीटर और फूलने के बाद 84 सेंटीमीटर की नपी की जाएगी. अनुसूचित जनजाति के लिए सामान्य 77 सेंटीमीटर एवं फूलने के बाद 82 सेंटीमीटर सीना नापा जाएगा.किसी भी हाल में अभ्यर्थियों के सीना फुला 5 सेंटीमीटर होना चाहिए. अन्यथा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण से बाहर कर दिया जाएगा.ऐसे होगा महिलाओं का शारीरिक दक्षता परीक्षणबात कीजिए महिलाओं की ऊंचाई की तो सामान्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के लिए 152 सेंटीमीटर लंबाई नापी जाएगी तो वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए 147 सेंटीमीटर न्यूनतम लंबाई होनी चाहिए. सबसे खास बात यह है कि महिलाओं का वजन 40 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए.जरूरी सूचनायदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड uppbpb.gov.in वेबसाइट पर डाउनलोड करने में किसी प्रकार की सुविधा हो रही है तो वह 8867 78 7192 पर संपर्क कर सकते हैं. यह हेल्पलाइन नंबर है.FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 17:04 IST