नई दिल्ली (UP Police Bharti Pariksha). सरकारी नौकरी की चाह में लोग क्या कुछ नहीं कर जाते हैं. कई युवा सालों तक एक ही परीक्षा देते रहते हैं तो कुछ हर साल कई परीक्षाएं देते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो सरकारी नौकरी पाने के लिए हद से आगे गुजर जाते हैं. बिहार के कुश कुमार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए अपनी उम्र 12 साल कम कर दी थी. पुलिस लाइंस में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान उसका फर्जीवाड़ा पकड़ा गया.
साल 2024 में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा काफी चर्चा में रही थी (UP Police Constable Recruitment). फरवरी में यूपी पुलिस पेपर लीक होने के बाद उसे रद्द कर दिया गया था. फिर योगी सरकार के आदेश पर अगस्त में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित हुई थी. यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच उनके डॉक्यूमेंट्स भी वेरिफाई किए जा रहे हैं. इसी बीच उम्र घटाने और नाम बदलने का मामला सामने आया है.
जांच में पकड़े जाने पर हुआ गिरफ्तारबिहार के कुश कुमार की हाईस्कूल की मार्कशीट और आधार कार्ड में दर्ज डेट ऑफ बर्थ में अंतर मिलने पर जांचकर्ता को शक हुआ. सीओ लाइंस योगेंद्र सिंह के निर्देश पर कैंट पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से जेल भेज दिया गया. यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. कुश कुमार बिहार के भोजपुर में स्थित हरदिया पोस्ट बहरुआ के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- UP पुलिस भर्ती पर अपडेट, बदल गई फिजिकल टेस्ट की तारीखें, देखें नया शेड्यूल
डॉक्यूमेंट्स में हेराफेरीउत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच पुलिस लाइंस में चल रही है. हर दिन 225 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच के साथ उनकी लंबाई और सीने का माप भी लिया जा रहा है. सीसी कैमरे की निगरानी में चल रही इस जांच में कुश कुमार भी शामिल हुआ. भर्ती परीक्षा के दौरान साक्ष्य के रूप में कुश ने 10वीं की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर कार्ड जमा किया था. सीओ लाइंस ने जब दोनों साक्ष्यों की जांच की तो उसमें गड़बड़ नजर आई.
उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 के DV /PST सेंटर गोरखपुर में दिनांक 02.01.2025 को एक अभ्यर्थी जिसका नाम कुश कुमार पुत्र विन्ध्यांचल निवासी हरदिया पोस्ट बहरुआ, भोजपुर , बिहार को फ़र्ज़ी अभिलेख प्रस्तुत करने में पकड़ा गया | अभ्यर्थी कुश कुमार का असली नाम लवकुश कुमार है और…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 3, 2025
पार कर चुका था तय आयु सीमाइन दोनों दस्तावेजों में उसकी जन्मतिथि 23 मार्च 2005 दर्ज थी. इसके हिसाब से उसकी उम्र 19 वर्ष बन रही थी. लेकिन सीओ लाइंस को उसकी उम्र पर शक हुआ. इसके बाद उन्होंने उससे आधार कार्ड मांगा. जब उसका ई वेरीफिकेशन किया गया तो उसमें कुश की असली जन्मतिथि 20 फरवरी 1993 निकली. इसके मुताबिक उसकी उम्र करीब 31 वर्ष हुई. यूपी पुलिस भर्ती के नियमों के अनुसार, कुश पुलिस भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा को पार कर चुका था.
Tags: Constable recruitment, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 09:21 IST