UP Police Bharti: क्‍या होता है यूपी पुलिस के कांस्‍टेबल का काम? कैसे होता है उनका प्रमोशन?

admin

UP Police Bharti: क्‍या होता है यूपी पुलिस के कांस्‍टेबल का काम? कैसे होता है उनका प्रमोशन?

UP Police Constable 2024: उत्‍तर प्रदेश पुलिस में कांस्‍टेबल की भर्तियां चल रही हैं. लगभग 60 हजार से अधिक युवाओं को यूपी पुलिस कांस्‍टेबल में नौकरी मिलनी है. इसके लिए लगभग 50 लाख ने आवदेन किए थे. लिखित परीक्षा हो चुकी है. इसके बाद फिजिकल परीक्षा होनी है. इन तमाम परीक्षाओं से गुजरते हुए यूपी पुलिस कांस्‍टेबल की नौकरी मिलेगी, लेकिन क्‍या आपको पता है कि यूपी पुलिस कांस्‍टेबल का क्‍या काम होता है और उसको आगे प्रमोशन कैसे मिलता है?

कैसे मिलता है प्रमोशनसबसे पहले तो यह भी जान लें कि युपी पुलिस कांस्‍टेबल का प्रोबेशन पीरियड दो साल का होता है इसके बाद वह रेगुलर होता है. उत्‍तर प्रदेश पुलिस अपने कर्मचारियों को समय-समय पर प्रमोशन का सामान अवसर देती है. यूपी पुलिस में किसी भी कर्मचारी को उसके कार्य अनुभव और पुराने रिकॉर्ड के आधार पर प्रमोट किया जाता है, जिन पुलिस कांस्‍टेबल का ट्रैक रिकॉर्ड सराहनीय होता है और जिन्‍होंने अच्‍छा कार्य किया होता है, उनके प्रमोशन की संभावना अधिक होती है. यूपी पुलिस काकोई भी कांस्‍टेबल अपने अच्‍छे कार्यों के दम पर प्रमोशन पाकर सीनियर कांस्‍टेबल बन सकता है. इसके बाद उसे हेड कांस्‍टेबल बनाया जाता है. हेड कांस्‍टेबल के बाद सहायक उप निरीक्षक (ASI)बनते हैं. इन्‍हीं में से आगे प्रमोट होकर सब इंस्‍पेक्‍टर (SI) यानि उप निरीक्षक बनाए जाते हैं. सब इंस्‍पेक्‍टर के बाद निरीक्षक यानि इंस्‍पेक्‍टर का पद आता है और कई बार अच्‍छे कार्य करने वाले इंस्‍पेक्‍टर को प्रमोट करके पुलिस उपाधीक्षक यानि डीएसपी (DSP) तक बनाया जाता है. इसलिए अगर आपका भी चयन यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती के माध्‍यम से होता है, तो इन बातों का ध्‍यान रखें कि आपका काम आपको डीएसपी के पद तक पहुंचा सकता है.

क्‍या होता है कांस्‍टेबल का कामयूपी पुलिस की वर्किंग मैन्‍युअल में कांस्‍टेबल के काम और उनकी जिम्‍मेदारियों का पूरा ब्‍यौरा दिया गया है. जिसके मुताबिक यूपी पुलिस कांस्‍टेबल की कई जिम्‍मेदारियां होती हैं.कानून और व्यवस्था बनाए रखना: यूपी पुलिस कांस्‍टेबल की प्राथमिक डयूटी है कि वह शांति व्‍यवस्‍था बहाल रखने में भूमिका निभाएं और आम जनता की सुरक्षा का ख्याल रखें.सुरक्षा सुनिश्चित करना: कांस्टेबल का काम होता है कि वह आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखे और उसके लिए आवश्यक कार्रवाई करे.राज्य की सुरक्षा की रक्षा: पुलिस कांस्टेबल से अपेक्षा की जाती है कि वह राज्य की शांति, सद्भावना और सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.FIR दर्ज करना: कांस्टेबल FIR (प्रथम सूचना रिपोर्ट) प्रक्रिया की शुरुआत करने और सभी आवश्यक शिकायत संबंधी जानकारी को सही ढंग से दर्ज करने के लिए ज़िम्मेदार होते हैं.जांच में सहायता करना: कांस्टेबल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामलों की जांच में सहायता करते हैं, सबूत और प्रासंगिक जानकारी इकट्ठा करने में सहयोग करते हैं.सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य करना: कांस्टेबल सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य करने, क्षेत्र की निगरानी करने और उच्च-रैंकिंग अधिकारियों की अनुपस्थिति में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए जिम्‍मेदार होते हैं.प्रशासनिक कार्य: कांस्टेबल पुलिस स्टेशन में आवश्यक कागजी कार्य को पूरा करने, रिपोर्ट और अपडेट अपने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत करने का भी कार्य करते हैं.अन्य कर्तव्यों का पालन: पुलिस कांस्टेबल, दस्‍तावेज सत्यापन, यातायात प्रबंधन (यदि आवश्यक हो), VIP सुरक्षा और अन्य सौंपे गए कार्य भी करते हैं.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs news, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 16:58 IST

Source link