UP Police Bharti Exam: यूपी के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर, 1541 सदिग्ध STF के रडार पर

admin

UP Police Bharti Exam: यूपी के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर, 1541 सदिग्ध STF के रडार पर

हाइलाइट्सइतिहास की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए योगी सरकार तैयार परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली न हो सके इसके लिए यूपी STF के रडार पर 1541 संदिग्ध हैलखनऊ. उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए योगी सरकार ने व्यापक तैयारी पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के तहत, निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपायों के साथ 60,244 कांस्टेबलों के चयन के लिए परीक्षा 23 से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त तक 67 जिलों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली न हो सके इसके लिए यूपी STF के रडार पर 1541 संदिग्ध है.

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने कहा कि सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान 1541 संदिग्धों पर हमारी नज़र. पूर्व की परीक्षाओं में पेपर लीक, सॉल्वर गैंग,गड़बड़ी करने वालों पर हमारी कड़ी नजर. जिला पुलिस, प्रशासन के साथ एसटीएफ भी परीक्षा की सुरक्षा में लगे हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के 17 हजार कमरों में दीवार घड़ी लगाई जाएगी. 5 मिनट का अतिरिक्त समय ओएमआर शीट भरने के लिए अभ्यर्थियों को दिया गया है. 960 से 720 अभ्यर्थियों के केंद्र का सुरक्षा प्रभारी डिप्टी एसपी रैंक का अधिकारी होगा. 480 से 720 अभ्यर्थियों के केंद्र का सुरक्षा प्रभारी इंस्पेक्टर रैंक का होगा, 480 अभ्यर्थियों से नीचे के परीक्षा केंद्र का सुरक्षा प्रभारी सब इंस्पेक्टर रैंक का होगा.

इन चीजों की एंट्री रहेगी बैनधार्मिक पहचान चिन्ह को छोड़कर ज़ेवर, मोबाइल, घड़ी, ब्लू टूथ डिवाइस ले जाने की अनुमति परीक्षा केंद्र में नहीं होगी. मोबाइल रखने के लिए जिला प्रशासन लॉकर उपलब्ध कराएगा. परीक्षा से 3 दिन पहले से भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड होने शुरू होंगे. डाउनलोडिंग में किसी भी तरह की दिक्कत होने पर भर्ती बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 पर संपर्क किया जा सकता है. भर्ती बोर्ड के X अकाउंट और ईमेल पर भी अपनी समस्या बताई जा सकती है. भर्ती बोर्ड अभ्यर्थियों की हर समस्या दूर करने का हर संभव प्रयास करेगा.
Tags: Lucknow news, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 08:21 IST

Source link