UP Police Bharti : 900 से अधिक SI, ASI भर्ती के लिए आवेदन कल से, जानें डिजिलॉकर, फोटो और हस्ताक्षर के नियम

admin

UP Police Bharti : 900 से अधिक SI, ASI भर्ती के लिए आवेदन कल से, जानें डिजिलॉकर, फोटो और हस्ताक्षर के नियम



UP Police Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई और एएसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी. इसके लिए आवेदन यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर करना होगा. पुलिस भर्ती बोर्ड ने एसआई और एएसआई की 921 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत पुलिस एसआई (गोपनीय), पुलिस एएसआई (लिपिक) और पुलिस एएसआई (लेखा) की भर्तियां होंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है.

यूपी पुलिस में एसआई और एएसआई के पद पर भर्ती होने के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके लिए उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

शारीरिक मापदंड

सामान्य, ओबीसी और एससी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 163 सेमी और एसटी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की 156 सेमी होनी चाहिए. सामान्य, ओबीसी और एससी कैटेगरी के पुरुषों के सीने का साइज बिना फुलाए 77 सेमी, फुलाव के बाद 82 सेमी होना चाहिए. जबकि एसटी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 75 सेमी और फुलाव के बाद 80 सेमी होनाा चाहिए.

समान्य, ओबीसी और एससी कैटेगरी की महिलाओं की ऊंचाई कम से कम 150 सेमी होनी चाहिए. जबकि एसटी कैटेगरी की महिलाओं की ऊंचाई 145 सेमी होनी चाहिए. इसके अलावा सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना जरूरी है.

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी-400 रुपयेएससी और एसटी-400 रुपये

फॉर्म भरने में डिजिलॉकर का क्या है फंडा

यूपी पुलिस एसआई और एएसआई भर्ती के लिए आवेदन करते समय डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर से अपलोड करने हैं. सिर्फ वही डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने हैं, जो डिजिलॉकर पर मौजूद नहीं हैं. इसलिए यदि डिजिलॉकर का लॉग इन और पासवर्ड नहीं है तो इस पर रजिस्टर कर लें. दरअसल, इस बार डॉक्यूमेंट्स का शुरुआती वेरीफिकेशन डिजिलॉकर से ही हो जाएगा.

यूपी पुलिस एसआई, एएसआई भर्ती नोटिफिकेशन 

फोटो का नियम

आवेदन करते समय फोटो और हस्ताक्षर अलग-अलग अपलोड करने होंगे. रंगीन फोटो का साइज 20 केबी से कम और 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए. फोटो 35 मिलीमीटर गुणा 45 मिलीमीटर का होना चाहिए. फोटो के 70 फीसदी भाग पर चेहरा होना चाहिए. साथ ही यह छह महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए. फोटो में बैकग्राउंड सफेद व हल्के रंग का होना चाहिए. आवेदक ने चश्मा पहन रखा हो तो आंखें साफ नजर आनी चाहिए. फोटो मफलर या टोपी में नहीं होनी चाहिए.

हस्ताक्षर का नियम

आवेदन के समय अपलोड किया जाने वाले हस्ताक्षर की फोटो का साइज 5 केबी से कम और 20 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए. यह 3.5 सेमी चौड़े और 1.5 सेमी लंबे कागज के के टुकड़े पर काली स्याही से किया होना चाहिए. फोटो की फाइल जेपीजी, जेपीई फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड करना है.

कितनी मिलेगी सैलरी

पुलिस एसआई (गोपनीय)- पे बैंड 9300-34800 व ग्रेड पे 4200, लेवल 6, 35400-112400पुलिस एएसआई (लिपिक)- पे बैंड 5200-20200 व ग्रेड पे 2800, लेवल 5, 29200-92300पुलिस एएसआई (लेखा)-पे बैंड 5200-20200 व ग्रेड पे 2800, लेवल 5, 29200-92300

कैसे होगा सेलेक्शन

यूपी पुलिस में एसआई और एएसआई पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, शारीरिक मापदंड परीक्षा, कंप्यूटर पर टाइपिंग और स्टेनोग्राफी टेस्ट होगा. इसमें कंप्यूटर पर टाइपिंग और स्टेनोग्राफी टेस्ट क्वॉलिफाइंग होगा. फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा में मिले मार्क्स के आधार पर बनेगी.

ये भी पढ़ें UP Constable Bharti 2024 Exam Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर बड़ी अपडेट, जानिए कब शुरू होगी परीक्षा

UP Police Bharti : 60 हजार की कांस्टेबल भर्ती में इन्हें दी जाएगी प्राथमिकता, बस होने चाहिए ये सर्टिफिकेट
.Tags: Government jobs, Job and career, Sub Inspector, UP policeFIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 23:02 IST



Source link