UP Police 2021 up pac si promotion physical test date announce

admin

UP Police 2021 up pac si promotion physical test date announce



नई दिल्ली. UP Police 2021 : यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 1608 सब इंस्पेक्टर आर्म्ड पुलिस, प्लाटून कमांडर और पीएसी के पदों पर प्रमोशन के लिए सीनियरिटी के आधार पर कराई जाने वाली पात्र कर्मियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार, शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 से 31 दिसंबर तक होगी. इसमें उम्मीदवारों को 35 मिनट में 3.2 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी.पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र नियुक्ति जनपद/बटालियन/यूनिट से हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उस पर फोटो चिपकाकर अपने कार्यालय अध्यक्ष से सत्यापित कराना होगा. एडमिट कार्ड पर ही उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि, समय और केंद्र की जानकारी मिलेगी. साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची पीएसी बटालियंस को भेज दी गई है.
कोविड का टीका लगवाना जरूरी
नोटिस में कहा गया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व उम्मीदवारों को कोविड के दोनो टीके लगे होने चाहिए. कोविड के दोनो टीके न लगे होने पर शारीरिक दक्षता परीक्षा से 72 घंटे के भीतर आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा.ये भी पढ़ें
FACT Recruitment 2021: FACT में इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं कुछ दिन, बिना परीक्षा होगा चयन, जल्द करें अप्लाई
IOCL Recruitment 2021: IOCL में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, मिलेगी अच्छी सैलरी

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Government jobs, Jobs news, Promotion, UP Police Exam



Source link