UP PCS Pre-2024: सोनभद्र में पहली बार होगी पीसीएस परीक्षा…बनाए जाएंगे 10 सेंटर

admin

UP PCS Pre-2024: सोनभद्र में पहली बार होगी पीसीएस परीक्षा...बनाए जाएंगे 10 सेंटर

सोनभद्र : यूपी के सीमावर्ती जनपद सोनभद्र में पहली बार पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का केंद्र बनाया जाएगा. परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 10 केंद्रों पर परीक्षा कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इन केंद्रों पर करीब 4200 परीक्षार्थी शामिल होंगे. उन्हीं विद्यालयों को केंद्र चयन में वरीयता दी गई है, जहां सकुशल परीक्षा कराने के लिए सुरक्षा के इंतजाम उपलब्ध हैं. पीसीएस की परीक्षा दिसंबर में संभावित है. पूर्व में पेपर लीक की कई घटनाओं के बाद आयोग सतर्क है. यह परीक्षा अब तक वाराणसी, प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में होती रही है.इस बार अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या व शुचिता के मद्देनजर छोटे शहरों को भी शामिल किया गया है. इसमें सोनभद्र भी शामिल है. जिले में परीक्षा के लिए 10 केंद्र प्रस्तावित हैं. इसमें तीन केंद्र रॉबर्ट्सगंज में हैं. यहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज, आदर्श इंटर कॉलेज शामिल हैं. इसके अलावा चुर्क स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में 2, चोपन स्थित गुरुद्वारा इंटर कॉलेज, रामगढ़ में शहजादा इंटर कॉलेज, राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, मधुपुर स्थित चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज और शाहगंज रोड पर मुड़िलाडीह स्थित राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज को भी पीसीएस परीक्षा के लिए केंद्र के रूप में प्रस्तावित किया गया है.आयोग की मंजूरी का इंतजारप्रशासन की ओर से हर केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन किया जा रहा है. जल्द ही इसकी रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी. आयोग की मंजूरी के बाद परीक्षा के आयोजन की तैयारी शुरू होगी. पीसीएस परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाने से जिले के अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी.आपको बता दें कि यूपी के आखिरी जनपद में पहली बार ऐसा हो रहा जब इस प्रकार की बड़ी परीक्षा कराई जा रही. वहीं इसे लेकर ऐतिहातन सभी सावधानियां बरती जा रही है.FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 19:26 IST

Source link