रिपोर्ट: शाश्वत सिंह
झांसी. उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. झांसी में नगर निगम के महापौर समेत कुल 60 वार्डो के लिए मतदान हुआ था. महापौर की सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य बड़े अंतर से विजयी हुए. अधिकतर वार्डों पर भी भाजपा का ही कब्जा है. सबसे ज्यादा जो वार्ड चर्चा में रहा वह है वार्ड नंबर 53. वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय प्रत्याशी लखन कुशवाहा ने 343 वोटों से जीत हासिल की है.
वार्ड नंबर 53 को भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है. भाजपा का जिला कार्यालय इसी वार्ड में स्थित है. इसके साथ ही झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा, शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा, पूर्व शिक्षा मंत्री रविंद्र शुक्ला इसी वार्ड के वोटर हैं. सदर विधायक रवि शर्मा का मूल निवास भी इसी वार्ड में आता है. भाजपा के सभी दिग्गजों को धता बताते हुए लखन कुशवाहा ने यहां बड़ी जीत हासिल की है.
जनता ने काम पर लगाई मुहरलखन कुशवाहा पिछली दो बार से भाजपा से ही पार्षद थे. इस बार पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया. पार्टी से नाराज होकर वह निर्दलीय मैदान में उतरे. अपने दम पर चुनाव लड़ कर उन्होंने यह जीत हासिल कर ली है. लखन कुशवाहा ने कहा कि यह वार्ड के जनता की जीत है. मेरे द्वारा किए गए कामों पर यह जनता की मुहर है. आने वाले 5 सालों में जो काम अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Election News, Jhansi news, Municipal elections, Nagar nikay chunav, UP BJP, UP Nagar Nikay Chunav, UP newsFIRST PUBLISHED : May 13, 2023, 14:04 IST
Source link