शाश्वत सिंह/झांसी. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के प्रथम चरण के तहत झांसी में मतदान संपन्न हो गया. नगर निगम समेत कुल 13 नगर निकायों के लिए मतदाताओं ने अपने जनप्रतिनिधि चुने. लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां एक तरफ कई वोटर्स ने अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल नहीं किया तो वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति पूरे झांसी के लिए मिसाल बन गया. यह व्यक्ति जैसे ही मतदान केंद्र पर पहुंचा, आम जनता समेत अधिकारी भी इसकी तारीफ करते और सेल्फी खींचते दिखाई दिए.
इस मतदाता का नाम है रवि कुशवाहा. रवि की आयु तो 20 वर्ष है, लेकिन उनका कद मात्र 24 इंच यानी 2 फिट का है. रवि के पिता का नाम भोले कुशवाहा और माता का नाम मीना कुशवाहा है. रवि झांसी के वार्ड नंबर 4 में रहते हैं और खुशीपुरा के मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने आए थे. रवि के पिता ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, जिनमें रवि बड़ा है. कुछ कारणों से उसका कद नहीं बढ़ पाया. उनका दूसरा बेटा अमित है, जिसका कद ठीक है. रवि के पिता ने बताया कि वह अभी तक 2 बार मतदान कर चुका है.
नगर निगम के मतदाताओं ने नहीं दिखाया उत्साहगौरतलब है कि, झांसी में अधिकतर इलाकों में शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग संपन्न हुई. नगर निगम के मतदाताओं ने इस बार घर से निकलने में कमी दिखाई. नगर निगम में 47.19 फीसदी वोटिंग हुई. पूरे जिले की बात करें तो 53.79 फीसदी वोटिंग हुई. सर्वाधिक वोटिंग नगर पंचायत बड़ागांव में हुई. यहां 79.83 फीसदी वोटिंग हुई. इसके बाद टोडी फतेहपुर में 78.49 फीसदी वोटिंग हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, UP elections, UP newsFIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 22:15 IST
Source link