UP Nikay Chunav: बन रहा अद्भुत संयोग! देव गुरु कराएंगे मतदान…तो शनिदेव सुनाएंगे फैसला

admin

UP Nikay Chunav: बन रहा अद्भुत संयोग! देव गुरु कराएंगे मतदान...तो शनिदेव सुनाएंगे फैसला



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को संपन्न होगा. भगवान राम की नगरी में महापौर के चुनाव का मतदान भी 11 मई दिन बृहस्पतिवार को होगा और पूरे उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई दिन शनिवार को होगी.ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बृहस्पतिवार और शनिवार का अपना अलग महत्व है. चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के लिए मतदान का दिन और मतगणना का दिन दोनों महत्वपूर्ण होते हैं. यह संयोग की बात है कि अयोध्या में मतदान बृहस्पतिवार के दिन होगा और मतगणना शनिवार के दिन. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक वोटिंग और मतगणना वाले दिन कई अद्भुत संयोग भी बन रहे हैं.अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिलेगा!ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 11 मई को बृहस्पतिवार है और शुभ दिन षष्ठी है. इस दिन कई संयोग भी बन रहे हैं. इस दिन जो भी मतदान होगा, वह अयोध्या के अनुकूल होगा और शनिवार के दिन यानी 13 मई को मतगणना होगी, तो इस दिन शनिदेव की कृपा से अप्रत्याशित और ऐतिहासिक परिणाम देखने को मिल सकता है.कुंडली में गुरु का प्रभाव महत्वपूर्णआगे बताया कि देव गुरु बृहस्पति के प्रतिकूल होने के बाद देवताओं को भी अपना राजपाट छोड़कर गुफा में भागना पड़ता है. देव गुरु बृहस्पति जिस की कुंडली में विपरीत होते हैं, उनको कोई भी ग्रह बचा नहीं सकता. अगर बृहस्पति अनुकूल हैं तो रंक भी राजा बन सकता है. बृहस्पति का सनातन धर्म में बहुत ऊंचा स्थान है और शनिदेव तत्काल निर्णय देने वाले हैं. कहा जाता है कि शनिदेव अगर प्रसन्न हैं तो राजा बनते देर नहीं लगती.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 20:18 IST



Source link