हाइलाइट्सबसपा के मेरठ कार्यालय पर रौनक लौट आई हैबसपा का कोर वोटर और मुस्लिम मिलकर फिज़ा बदल देंगेमेरठ. यूपी नगर निकाय चुनाव में बसपा के तेवर इस बार बदले-बदले से हैं. बीते विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के मुख्य वोट बैंक में सेंधमारी हुई. इसका पार्टी पर बुरा असर पड़ा. विधानसभा चुनाव से सबक लेकर अब नगर निकाय चुनाव में पार्टी के नेता सतर्क हो गए हैं. वह पार्टी के कोर वोटर को अपनी ओर फिर से मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
बसपा के मेरठ कार्यालय पर रौनक लौट आई है. जिस कार्यालय पर विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भी गहमागहमी नहीं दिखी थी, वहां आजकल मंथन चिंतन का दौर चल रहा है. अलग-अलग वार्ड में कौन प्रत्याशी होगा? कौन जिताऊ उम्मीदवार होगा? इस पर चर्चा हो रही है. न्यूज़ 18 की टीम ने मेरठ स्थित बसपा के जिला कार्यालय का जायज़ा लिया तो यहां कार्यकर्ताओं के चेहरे पर चमक नज़र आई. बसपाईयों का कहना है पार्टी का कोर वोट बैंक उसके साथ है और पार्टी की नींव हमेशा से मज़बूत रही है.
न्यूज़ 18 से बातचीत के दौरान ज़िलाध्यक्ष मोहित आनंद ने कहा कि मेरठ मेयर पद पर इस बार बसपा का ही कब्ज़ा होगा. मोहित आनन्द का कहना है कि इस बार मेरठ नगर निगम की सीट पर बसपा रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल करेगी. वो कहते हैं कि समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी तो इस सीट पर आज तक नहीं जीत पाया, इतिहास गवाह है. जब भी मेरठ का कोई मेयर बना है तो वो या तो बसपा से हुआ है या भाजपा से.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
क्रिकेट मैच के दौरान युवक की हत्या, हमलावरों ने मारी 5 गोलियां, 1 साल पहले हुई थी शादी
Meerut News : बढने लगा कोरोना संक्रमण का खतरा, 11 दिन में 23 संक्रमित, वैक्सीनेशन के लिए सरकार के निर्देश का इंतजार
CCSU Meerut : सीसीएसयू ने जारी किए UG-PG ट्रेडिशनल प्रोफेशनल कोर्स के परीक्षा फॉर्म, 23 अप्रैल करें आवेदन
UP Nikay Chunav: मेरठ में नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल, जानिए क्या है तैयारी
UP Nikay Chunav 2023: रालोद ऑफिस पर पसरा सन्नाटा… नगर निकाय चुनाव को लेकर RLD के कार्यकर्ता निराश…जानिए क्यों?
IPL 2023: आईपीएल में गरज रहा मेरठ का बना बल्ला, यहीं के बैट से रिंकू सिंह ने मारे 5 छक्के
UP Nagar Nikay Chunav: मेरठ मेयर पद पर समाजवादी पार्टी को कभी नहीं मिली जीत, बसपा और बीजेपी के पास ही रही कुर्सी
Meerut News : आज भी स्टंप बनाते समय मेरठ में हाथ की कारीगरी को दी जाती है प्राथमिकता, क्रिकेट में है अहम भूमिका
घर में खोल दिए OYO Rooms, कॉलोनी बन गई अय्याशी का अड्डा, फिर एक दिन पहुंची पुलिस तो…
Meerut News: लोंहन्डे वाली देवी की पूजा करने से होती है संतान की प्राप्ति, जानिए क्या है मान्यता
UP के नगर निकाय के चुनाव में AAP की एंट्री, सांसद संजय सिंह बोले- झाड़ूवालों को दीजिए शहर की सफाई का काम
उत्तर प्रदेश
मेरठ सीट के लिए 13 आवेदनबसपा के मेरठ ज़ोन इंचार्ज प्रशांत गौतम का कहना है कि मेरठ नगर निगम की सीट पर बसपा से उम्मीदवार बनने के लिए तेरह आवेदन आए हैं. दो तीन दिन में ये तय हो जाएगा कि प्रत्याशी कौन होगा. यही नहीं मेरठ के हर वार्ड में भी बसपा पुराने तेवर के साथ ताल ठोंक रही है. प्रशांत गौतम का कहना है कि बसपा का वोटर पार्टी के साथ है. वो कहते हैं कि मुस्लिम समाज ने सपा को वोट देकर देख लिया, वो भाजपा को नहीं रोक पाई. इसलिए मुस्लिम समाज बसपा के साथ रहेगा. वो कहते हैं कि बसपा का कोर वोटर और मुस्लिम मिलकर इस बार वेस्ट यूपी की राजनीतिक फिज़ा बदल देंगे. प्रशांत गौतम का कहना है कि जब बसपा का उम्मीदवार घोषित होगा तो सबके हौसले पस्त हो जाएंगे. अन्य बसपाई भी यही कहते नज़र आ रहे हैं कि इस बार मेरठ नगर निगम सीट पर बसपा की जीत निश्चित है.
आंबेडकर जयंती की तैयारी में जुटी बसपाबाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती और पार्टी के स्थापना दिवस पर 14 अप्रैल को बसपाई विशेष आयोजन की भी तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के मुख्यालयों पर डा. बीआर आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कह सकते हैं कि यूपी नगर निकाय चुनाव में बसपा इस बार नए तेवर नए कलेवर में नज़र आ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: BSP UP, UP latest news, UP Nagar Nikay ChunavFIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 06:48 IST
Source link