हाइलाइट्सराज्यमंत्री संजीव गौड़ के विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को करारी हार झेलनी पड़ी10 निकायों में से 5 सीटों पर विपक्षी पार्टियों व निर्दलीयों ने कब्जा कियारिपोर्ट: रंगेश सिंह
UP Nikay Chunav 2023 Result: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव गौड़ के विधानसभा क्षेत्र में पढ़ने वाले नगर निकायों में से 4 सीटों पर बीजेपी को करारी हार झेलनी पड़ी, जबकि एक सीट चोपन नगर पंचायत पर एनडीए उम्मीदवार ने बाजी मारी. वहीं एक सीट पिपरी नगर पंचायत पर बीजेपी ने अपनी जीत बरकरार रखी. राज्य मंत्री संजीव गौड़ मतगणना के 3 दिन पहले ही सोनभद्र छोड़कर लखनऊ चले गए थे.
बता दें कि सोनभद्र की सभी 10 नगर निकाय के परिणाम शनिवार देर रात तक जारी कर दिए गए. जिसमें 4 सीटों पर बीजेपी ने तो एक सीट पर निषाद पार्टी ने अपना कब्जा किया. जबकि 5 सीटों पर विपक्षी पार्टियों व निर्दलीयों ने कब्जा किया. उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गौड़ के विधानसभा क्षेत्र में मात्र 2 सीटों पर बीजेपी या उसके घटक दल ने जीत हासिल की, जबकि 4 सीटों पर विपक्षी पार्टी या निर्दलीय ने कब्जा जमाया. मंत्री संजीव गौड़ ने चुनाव शुरू होते ही दावा किया था कि सभी दसों निकायों में बीजेपी जीतेगी.
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव गौड़ के गृह नगर डाला में बीजेपी को करारी हार झेलनी पड़ी। यहां पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भारी अंतर से जीत दर्ज की. वहीं बगल की सीट ओबरा नगर पंचायत पर भी समाजवादी पार्टी ने बीजेपी प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी. जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने क्षेत्रवासियों को बधाई दिया और कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी सोनभद्र की सीट पर काबिज होगी. हमारा प्रदर्शन जिले भर में बहुत अच्छा है. 2 सीटों पर भारी अंतराल से हमने जीत दर्ज की है, जबकि 4 सीटों पर हम दूसरे स्थान पर मजबूती से लड़े है. ओबरा विधानसभा के ओबरा नगर पंचायत में हमारे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को पुलिस के द्वारा खुलेआम सड़कों पर भद्दी-भद्दी गालियां देकर उन्हें थाने में बैठाए रखा गया, जिसके बाद जनता ने इसका रिएक्शन दिया और हमने जीत दर्ज की.
वहीं ओबरा नगर पंचायत से जीत दर्ज करने वाली समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी चांदनी देवी ने कहा हम ओबरा नगर की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं. आभार व्यक्त करते हैं. ओबरा नगर पंचायत में पानी, सड़क, बिजली और साफ-सफाई की जो दुर्व्यवस्था पिछले 5 वर्षों में फैली है, उसको हम सही करेंगे और विकास करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Sonbhadra News, UP Nagar Nikay ChunavFIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 11:25 IST
Source link