UP Nikay Chunav 2023: राजनीति के अखाड़े में मां-बेटी ने ठोकी ताल, एक को चाहिए मेयर पद, दूसरी को पसंद पार्षद

admin

UP Nikay Chunav 2023: राजनीति के अखाड़े में मां-बेटी ने ठोकी ताल, एक को चाहिए मेयर पद, दूसरी को पसंद पार्षद



आगरा. यूपी नगर निकाय चुनाव बेहद दिलचस्प होता नजर आ रहा है. सास बहू की जुगलबंदी के बाद अब मां बेटी चुनाव मैदान में कूद पड़ी हैं. पिछली बार हमने आपको नगर निकाय चुनाव में सास-बहू की एक ही वार्ड से चुनाव मैदान में उतरने की खबर दिखाई थी. अब बारी मां और बेटी की है.दरअसल आगरा में एक ही पार्टी से मां और बेटी एक साथ चुनाव मैदान में हैं. मां सुजाता जन अधिकार पार्टी से मेयर पद के लिए उम्मीदवार हैं, तो वहीं उनकी बेटी प्राची गौतम वार्ड नंबर 29 धंधुपुरा से पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में हुंकार भर रही हैं. दोनों मां बेटियों का ये राजनीतिक फ्यूजन लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.सेल्स गर्ल अब राजनीति को बनाएंगी करियरप्राची गौतम कहती हैं कि वह आगरा के मोर में सेल्स गर्ल हैं, साथ ही उन्होंने पढ़ाई में सिविल से पॉलिटेक्निक किया है. अब राजनीति को भी करियर के रूप में देख रही हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपनी मां के साथ 22 साल की उम्र में पार्षद का पर्चा जन अधिकार पार्टी से भरा है. प्राची का कहना है कि जॉब तो चल ही रही है. अगर वह पार्षद बनती हैं तो लोगों की और अच्छे से सेवा कर पाएंगे. प्राची का मानना है कि अगर उन्हें जनता का प्यार मिलता है और वह पार्षद बनकर नगर निगम में पहुंचती हैं, तो अपने वार्ड की समस्याओं को जड़ से खत्म करने का काम करेंगे.चूल्हा चौका अब बहुत हो गया, अब राजनीति में आजमायेंगे हाथ48 वर्षीय सुजाता जन अधिकार पार्टी से आगरा मेयर पद के लिए प्रत्याशी हैं. उनका कहना है कि इससे पहले वह हाउसवाइफ थीं. खूब चूल्हा चौका किया, खूब रोटी बनाई है, लेकिन अब इससे एक कदम आगे राजनीतिक क्षेत्र में भी कुछ कर दिखाने की लालसा है. इसी लालसा की वजह से वह मेयर पद के लिए मैदान में उतरी हैं. साथ में बेटी को भी बढ़ाना है. सुजाता का कहाना है कि अगर वह मेयर बनती हैं, तो आगरा को साफ सुथरा बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने अपने वार्ड में समस्याओं को देखा है. इसके अलावा सबसे ज्यादा दिक्कत पीने के पानी की होती है. इसके बाद साफ-सफाई, सड़कों और नालियों की मरम्मत उनकी प्राथमिकता में होगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 18:22 IST



Source link