UP Nikay Chunav 2023 : निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू, चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जान लें जरूरी बातें

admin

UP Nikay Chunav 2023 : निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू, चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जान लें जरूरी बातें



रिपोर्ट: सौरभ वर्मा

रायबरेली. यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. वहीं निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश से लेकर जनपद स्तर तक चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के के लिए पूरे जोर-शोर से जुटे हुए हैं.

4 मई को प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इसी कड़ी में रायबरेली जनपद के जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव ने अपने आला अफसरों के साथ नामांकन पत्र केंद्रों का जायजा लिया और संबंधित ओं को उचित दिशा निर्देश दिए.

जिला अधिकारी ने अफसरों से अपील करते हुए कहा कि निकाय चुनाव के चलते जनपद में आचार संहिता लागू हो गई है. कोई भी जनप्रतिनिधि कोई भी प्रत्याशी जुलूस या जनसभा नहीं करेगा. उन्होंने सभी अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि कहीं पर भी कोई जुलूस या जनसभा ना होने पर यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नामांकन केंद्र स्थलों पर कोई भी प्रत्याशी अपने साथ भी लेकर नामांकन नामांकन स्थल पर नहीं जाएगा.

नामांकन प्रक्रिया शुरू

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर 4 मई को प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिये रायबरेली में मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी छह तहसील मुख्यालयों पर सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया में10 अध्यक्ष और 144 सभासद पदों के लिए कड़ी सुरक्षा में नामांकन पत्र भरे जाएंगे. यह नामांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल तक चलेगी. जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की है. बैठक में तय किया गया कि समय सारणी के भीतर सार्वजनिक अवकाश के दौरान संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे.

निकाय चुनाव के मतदान को लेकर प्रशासन तैयार

न्यूज 18 से बात करते हुए रायबरेली जनपद की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे जनपद में प्रथम चरण में 4 मई को मतदान होना है. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है और सभी अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है. कहीं पर भी कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन और सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही आज से शुरू हुए नामांकन को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और कहीं पर कोई भी गड़बड़ी ना हो. इसके लिए सभी नामांकन केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Rae Bareli News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 20:32 IST



Source link