हाइलाइट्सनिकाय चुनाव में पहली बार बीजेपी ने मुस्लिम प्रत्याशियों पर दांव चलाबीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 395 मुस्लिम प्रत्याशियों को पहली बार टिकट दिए 32 नगर पंचायत अध्यक्ष और कई मुस्लिम प्रत्याशी सभासद और पार्षदी का चुनाव जीतेलखनऊ. यूपी नगर निकाय चुनाव में पहली बार बीजेपी ने मुस्लिम प्रत्याशियों पर दांव चला और उसका यह कार्ड विपक्षियों पर भारी पड़ा. भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 395 मुस्लिम प्रत्याशियों को पहली बार टिकट दिए थे. इनमें से 6 नगर पालिका परिषद, 32 नगर पंचायत अध्यक्ष और कई मुस्लिम प्रत्याशी सभासद और पार्षदी का चुनाव जीते. यही नहीं बीजेपी नेताओं का दावा है कि पार्टी ने सपा-बसपा के मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने में भी कामयाब रही.
यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशियों ने पश्चिम से लेकर पूरब तक अपना लोहा मनवाया. बीजेपी ने पश्चिम यूपी में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 18 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया था. इसके अलावा ब्रज क्षेत्र में आठ, अवध क्षेत्र में 6 और गोरखपुर क्षेत्र से दो मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. इसके अलावा सभासद और पार्षदों के लिए भी कई मुस्लिम प्रत्याशी उतारे गए थे. लखनऊ के हुसैनाबाद वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी लुबना अली खान तो 2100 वोटों से जीतीं. गोरखपुर नगर निगम के व्वार्ड से बीजेपी के टिकट पर हकिकुन निशां तो अमेठी से जैबा खतून को जीत मिली. इसी तरह नगर पंचायत सिवालखास के वार्ड 5 से बीजेपी प्रत्याशी शहजाद जीते। जबकि वार्ड 3 से बीजेपी प्रत्याशी रुखसाना को जीत मिली. संभल के सिरसा नगर पंचायत से बीजेपी की कौसर अब्बास जीतीं.
बीजेपी के चक्रव्यूह में उलझा विपक्षदरअसल, इस बार यूपी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चक्रव्यूह में विपक्ष पूरी तरीके से उलझ गया. जहां बीजेपी ने नगर निगम के सभी 17 सीटें जीती, वहीं नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी बीजेपी ने विपक्ष को चित कर दिया. बीजेपी संगठन के दो दिग्गज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल की जोड़ी की सांगठनिक क्षमता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 50 से ज्यादा सभाओं में सुशासन और विकास के एजेंडे को लेकर जनता के बीच जाना वोटरों को पसंद आई और नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Nikay Chunav 2023 Result: यूपी निकाय चुनाव में चला CM योगी का जादू, 17 नगर निगम में BJP की एकतरफा जीत
UP PCS Prelims 2023 : आज साढ़े पांच लाख अभ्यर्थी देंगे यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, आधा घंटा पहले पहुंचें
UP Nikay Chunav Result: बीजेपी का जलवा, मुस्लिम क्षेत्रों में पिछड़ी सपा, जानें बसपा और कांग्रेस का हाल
यूपी के इस शहर में 28 साल से BJP का कब्जा, PM मोदी से भी है कनेक्शन, फिर खिला कमल
UP Nagar Panchayat Adhyaksh Chunav Result LIVE: अध्यक्ष पद पर भी बीजेपी का जलवा, जानें अन्य दलों का हाल
दांव पर 300 MBBS स्टूडेंट्स का भविष्य, पांच साल पढ़ाई की, अब डिग्री को मान्यता नहीं
UP Nikay Chunav Result: BJP के प्रदर्शन पर गदगद हुए योगी, बोले- PM के नेतृत्व में ये बड़ी जीत
Jhansi Chunav Result: समाजवादी पार्टी का कहां हुआ पूरी तरह सूपड़ा साफ, निकाय चुनावों में ओवरऑल स्कोर 0
IPL 2023: 16 मई को लखनऊ में रहेंगे सचिन तेंदुलकर, 29 साल पहले यहां लगाया था खास शतक
Lucknow Nagar Nigam Chunav 2023 Live: लखनऊ में भी BJP का जलवा, सुषमा खरकवाल बनीं मेयर
UP Nikay Chunav Winner List: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने किया सबका सूपड़ा साफ, देखें विजेताओं की लिस्ट
उत्तर प्रदेश
बीजेपी का वोट प्रतिशत 41 से बढ़कर 49 प्रतिशत हो गयामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन और विकास के एजेंडे और बीजेपी संगठन की सांगठनिक व्यूह रचना जनता को खूब भाई. जनता ने वर्ष 2017 के मुकाबले इस बार निकाय चुनाव में बीजेपी पर खूब भरोसा किया. वर्ष 2017 में बीजेपी का वोट प्रतिशत 41 था. वहीं इस बार निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़कर 49 हो गया. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के वोट प्रतिशत में भारी कमी आई. वर्ष 2017 में सपा को 12 प्रतिशत वोट मिले तो जो इस बार 9 प्रतिशत पर रह गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lucknow news, UP Nagar Nikay ChunavFIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 12:33 IST
Source link