रिपोर्ट : शाश्वत सिंह
झांसी. उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव लगातार दिलचस्प होते जा रहे हैं. झांसी जिले में इस बार कई नए इतिहास बनते दिखाई दे रहे हैं. पहले जहां नगर निगम में एक पार्षद को निर्विरोध चुन लिया गया तो वहीं अब चिरगांव नगर पालिका में नया इतिहास बन गया है. चिरगांव नगर पालिका में पहली बार कोई प्रत्याशी निर्विरोध चुना गया है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर राजेंद्र सिंह को यहां से निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. झांसी में प्रथम चरण में चुनाव होना है. इसके लिए 18 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया गया. 20 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की तिथि थी. समाजवादी पार्टी के मलखान सिंह और बसपा के नितिन कुमार दीक्षित समेत सभी निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए.
उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस
किसी भी अन्य प्रत्याशी के मैदान में न होने की वजह से चिरगांव नगर पालिका के पीठासीन अधिकारी ने राजेंद्र सिंह को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया. जीत के बाद राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह जीत योगी और मोदी के डबल इंजन सरकार की नीतियों की जीत है. अब लोग ट्रिपल इंजन की सरकार देखना चाह रहे हैं.
विपक्षी प्रत्याशी भी भाजपा से प्रभावित
आपको बता दें कि पूर्व में भी राजेंद्र सिंह चिरगांव नगर पालिका के अध्यक्ष रहे हैं. उस समय वह सामाजवादी पार्टी में थे. प्रत्याशियों की घोषणा होने से 1 दिन पहले 17 अप्रैल को वह भाजपा में शामिल हो गए थे. चिरगांव नगर पालिका के प्रभारी बनाए गए विधायक राजीव पारीछा ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को कोई प्रत्याशी ही नहीं मिले. उन्होंने जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा वह भी भाजपा सरकार के कार्यों से प्रभावित थे. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन देते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Election News, Jhansi news, UP Nagar Nikay ChunavFIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 22:21 IST
Source link