प्रयागराज: यूपी में निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) की अधिसूचना जारी होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. प्रयागराज महापौर सीट के लिए पहले चरण में 4 मई को वोट डाले जाएंगे. प्रयागराज नगर निगम के महापौर की सीट बेहद अहम है. 2022 के निकाय चुनाव में प्रयागराज नगर निगम के लिए शहर की सफाई व्यवस्था और स्मार्ट सिटी के तहत, विकास कार्य को प्रमुख रूप से मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा जा रहा है. खासतौर पर 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को भी बीजेपी मुद्दे के तौर पर जनता के बीच भुनाने की कोशिश करेगी.
बता दें कि प्रयागराज नगर निगम के महापौर की सीट आजादी से पहले 1916 में गठित हुई थी. इस नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा इस नगर निगम के अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुरुषोत्तम दास टंडन, कामता प्रसाद कक्कड़, विशंभर नाथ पांडेय जैसी हस्तियां भी रही हैं. 1960 में नगर महापालिका का गठन होने के बाद नगर प्रमुख का चुनाव होने लगा. यहां के पहले नगर प्रमुख विशंभर नाथ पांडेय बने. इसके बाद सत्य प्रकाश मालवीय प्रयागराज नगर निगम के नगर प्रमुख रहे. श्यामाचरण गुप्ता और रवि भूषण वधावन यहां के आखिरी नगर प्रमुख रहे.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के बाद बढ़ी हलचल, जानें कब होगा अमेठी में चुनाव
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट में कितने नंबर वाले हो जाते हैं फेल, जानिए पास होने के लिए होते हैं क्या विकल्प
अतीक अहमद के फरार बेटे को दिल्ली में छिपाने वाले दो शातिर गिरफ्तार, पैसों से भी की थी मदद
UP Board Exam: यूपी बोर्ड में नंबर बढ़वाने के नाम पर जालसाजों का गैंग सक्रिय, यहां दर्ज कराएं शिकायत!
UPPSC Topper Alok Singh: जहां पिता करते थे कागज़ात चेक, बेटा वहीं बना SDM
Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन हुई 50 हजार की इनामी
Umesh Pal Murder: शाइस्ता परवीन और बेटे असद ने तैयार किया था शूटआउट प्लान, ऐसे खरीदे गए थे 16 iPhone
UPPCS Success Story: प्राजकता बनीं डिप्टी कलेक्टर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की रही हैं गोल्ड मेडलिस्ट
माफिया अतीक अहमद को सजा होने के बाद भी कम नहीं हो रहा गुर्गों का आतंक, मांगी 2 करोड़ की रंगदारी
माफिया अतीक अहमद से 33 सालों से लोहा ले रही महिला, पति और भाई की हत्या के बाद भी नहीं मानी हार, पढ़ें संघर्ष की कहानी
UP News: 15 मई से करें B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन, जानें परिणाम और काउंसलिंग की पूरी डिटेल
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की बहन और दो भांजियां भी हुई वांटेड, तलाश में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश
10 वर्षों से प्रयागराज महापौर की सीट पर बीजेपी का कब्जा
साल 1994 में प्रयागराज नगर निगम का गठन हुआ. प्रो. रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज की पहली महापौर चुनी गई. इसके बाद डॉक्टर के पी श्रीवास्तव और चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह यहां के महापौर रहे. इसके बाद 2012 में बसपा के टिकट पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने महापौर के पद पर जीत दर्ज की. हालांकि, वह बाद में बीजेपी में शामिल हो गईं और 2017 में बीजेपी ने उन्हें सामान्य सीट से चुनाव मैदान में उतारा; जिसके बाद उन्होंने इस सीट पर दोबारा जीत दर्ज की. इस तरह से पिछले 10 वर्षों से प्रयागराज महापौर की सीट पर बीजेपी का कब्जा है.
15 लाख 76 हजार 713 मतदाता
इस बार का चुनाव नए परिसीमन का आधार पर होने जा रहा है. नगर निगम सीमा में 20 नए वार्ड जोड़े गए हैं. इसलिए वार्डों की संख्या 80 से बढ़कर 100 हो गई है. जबकि 15 लाख 76 हजार 713 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं राजनीतिक दलों की तैयारी की बात करें तो लगभग सभी दलों ने निकाय चुनाव के लिए कमर कस ली है. बीजेपी में निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी समेत 24 उम्मीदवार टिकट के दावेदार मैदान में है, तो वहीं समाजवादी पार्टी में टिकट के लिए सबसे ज्यादा 42 लोगों ने आवेदन किया है.
इस सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबले
बसपा ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को टिकट देने का मन बनाया था, लेकिन उमेश पाल शूट आउट केस में उनके नामजद अभियुक्त और फरार होने के चलते बसपा ने टिकट काटने के संकेत दिए हैं. माना जा रहा है कि बसपा जल्द ही किसी नए चेहरे को महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में उतार सकती है. इसके साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. हालांकि सभी पार्टियों के अपनी जीत को लेकर अपने-अपने दावे हैं. लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़े मुकाबले के आसार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Nagar nikay chunav, Prayagraj News, UP Nagar Nikay ChunavFIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 11:43 IST
Source link