UP Nikay Chunav 2023: बस्ती में कल जारी होगी अधिसूचना, 17 से शुरू होगा नामांकन प्रक्रिया ,जानिए पूरी खबर

admin

UP Nikay Chunav 2023: बस्ती में कल जारी होगी अधिसूचना, 17 से शुरू होगा नामांकन प्रक्रिया ,जानिए पूरी खबर



रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. जनपद में निकाय चुनाव में दूसरे फेस में वोटिंग होनी है. जिसको लेकर बस्ती जिला प्रशासन ने अपनी तैयारिया मुकम्मल कर ली हैं. यहां पर रविवार से अधिसूचना जारी हो जाएगी और उसके बाद सोमवार यानि कि 17 अप्रैल से निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.बस्ती जनपद में 11 मई को वोटिंग होनी है जिसके लिए पर्चा खरीदने और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. उसी के दृष्टिगत कल से जनपद में अधिसूचना जारी हो जाएगी.

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मतदान को लेकर सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. मतदान के लिए यहां पर 130 केन्द्र जिसमें से 305 बूथ बनाया गया है. साथ ही जिलाधिकारी ने ये भी बताया कि हर बूथ पर 4 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिससे कुल मिलाकर जनपद में 1,364 कर्मचारियों की ड्यूटी निकाय चुनाव में लगाई गई है. साथ ही एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायत के चुनाव हेतु तीन तहसीलों में तीन मतदान पार्टी रवानगी और तीन मतगणना स्थल बनाएं गए हैं. जिलाधिकारी ने आगे बताया कि नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से कराना ही हमारी प्राथमिकता है.

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर होगी विशेष नजरएसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि निकाय चुनाव के दृष्टिगत हमारे द्वारा खुद सभी केंद्रों को चेक किया गया है, साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा अराजक तत्वों पर नजर रखा गया है, पैट्रोलिंग पर भी जोर दिया गया है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष तौर पर नजर रखा जा रहा है. पीएससी सहित अतरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है. जिससे अराजक तत्वों पर काबू पाया जा सके, साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियो के विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 20:07 IST



Source link