UP Nikay Chunav 2023 : अलीगढ़ मे आज से निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है इस बार खास व्यवस्थाएं 

admin

UP Nikay Chunav 2023 : अलीगढ़ मे आज से निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है इस बार खास व्यवस्थाएं 



अलीगढ़. नगर निकाय चुनाव -2023 की अधिसूचना जारी हो चुकी है. अधिसूचना जारी होने के बाद राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करना शुरू कर दिया है, उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में 11 मई को दूसरे चरण में चुनाव कराया जाएगा. जिसको लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन प्रक्रिया और हाल की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन पत्र की बिक्री और दाखिल किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई. साथ ही नामांकन कक्ष के रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल को तैनात किया गया है और जगह-जगह बेरिगेटिंग भी लगाई गई है. वहीं नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन आज जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है.कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरूजानकारी देते हुए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई है. अलीगढ़ में 18 नगर निकाय है. जिसमे से 1 नगर निगम है, 2 नगर पालिका परिषद हैं, 15 नगर पंचायतें है. इन सभी जगहों पर नाम निर्देशन लिए जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है. रिटर्न ऑफिसर के द्वारा अधिसूचना निर्गत कर दी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी की हैसियत से कल मेरे द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई थी. आज सभी जगहों पर रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद है. कलेक्ट्रेट में नगर निगम और उसके समस्त वाडो का नॉमिनेशन लिया जा रहा है. इसी प्रकार से कुछ तहसील क्षेत्रों में जितने भी नगर निकाय हैं. उनके नॉमिनेशन लिए जाने की व्यवस्थाएं की गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 16:58 IST



Source link