संदीप मिश्रा. सीतापुर. सीतापुर एसपी चक्रेश मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे कमलापुर थाने को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी ने कमलापुर थाने के SHO भानु प्रताप सिंह समेत 26 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी की इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
मामला गांजा तस्करी से जुड़ा होना बताया जा रहा है. सीतापुर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. कार्रवाई को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. एसपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. पुलिस सूत्रों का यहां तक कहना है कि एसपी और एसएचओ के बीच फोन पर जमकर हुई कहासुनी भी हुई, जिसके बाद एसपी चक्रेश मिश्रा सुबह करीब 4 बजे कमलापुर थाने पहुंचे जहां उन्होंने मामले की पड़ताल की. एसपी द्वारा यह कार्रवाई की गई.
पुलिस वैन में 628 KM दूर से ताजमहल पहुंचा कैदी, बोला- ‘प्लीज! अंदर जाने दीजिए’, फिर जो हुआ…
सूत्रों का कहना है कि स्वाट टीम ने करीब 70 किलो गांजे पकड़ा था. गांजे इनोवा कार से बरामद किया गया था. स्वाट टीम ने गुडवर्क के चक्कर में कमलापुर थाने की पुलिस को कार्रवाई में शामिल नहीं किया और दो दिन तक कार लेकर इधर-उधर घूमती रही. इसी बीच कार मालिक ने जीपीएस से कार के इंजन को बंद कर दिया. फिर क्या था, स्वाट टीम के होश उड़ गए. आनन-फानन में खैराबाद थाने से मदद मांगी लेकिन, दरोगा ने मदद करने से साफ इनकार कर दिया. बाद में स्वाट टीम ने कमलापुर थाने में केस दर्ज कराना चाहा लेकिन एसओ ने भाव नहीं दिया. एसपी को जब पूरे मामले की भनक लगी तो पूरा थाना लाइन हाजिर कर दिया.
पुलिस टीम पहुंची दरोगा के घर, बाहर बुलाकर पकड़ा तो बोला – ‘मैं चौकी इंचार्ज हूं…’, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन
एसपी के पीआरओ ने बताया कि सुबह कमलापुर का निरीक्षण किया गया था जिसमे कई खामियां मिलीं. भ्रष्टाचार के मामले भी सामने आए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
इन पर हुई कार्रवाई एसपी ने जिन पर कार्रवाई की है, उसमें एसएचओ भानु प्रताप सिंह (प्रभारी निरीक्षक थाना कमलापुर) , सब इंस्पेक्टर पीयूष सिंह (प्रभारी चौकी मास्टरबाग, थाना कमलापुर) , सब इंस्पेक्टर उग्रसेन सिंह, सब इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह (प्रभारी चौकी कस्बा, थाना कमलापुर) , सब इंस्पेक्टर रमेश जायसवाल, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, हेड कांस्टेबल राकेश चंद्र, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल समर बहादुर, हेड कांस्टेबल विजय चंद्र, कांस्टेबल विनोद कुमार सरोज, कांस्टेबल सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल भुवाल चंद्र, कांस्टेबल जय कुमार, कांस्टेबल गौरव कुमार, कांस्टेबल कमल सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल इरशाद अहमद, कांस्टेबल आकाश कटियार, कांस्टेबल अभिषेक कुमार, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल विजय पाल, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल प्रिंस भारती, कांस्टेबल दिनेश कुमार के नाम शामिल हैं.
Tags: Sitapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 22:38 IST