UP News : यूपी के इस जिले में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया थाना, इस वजह से हुआ जमकर बवाल – hindu organisations workers clash with UP police over flag hoisting in Fatehpur chant hanuman chalisa know what happened next

admin

UP News : यूपी के इस जिले में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया थाना, इस वजह से हुआ जमकर बवाल - hindu organisations workers clash with UP police over flag hoisting in Fatehpur chant hanuman chalisa know what happened next

फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में विवादित स्मारक पर गुरुवार को तिरंगा फहराने से रोकने पर पुलिस और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हो गया. इस दौरान पुलिस ने 10 हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. जैसे ही इस बात की भनक हिंदू संगठन के लोगों को हुई तो सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. थाना परिसर के अंदर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई. मामला बढ़ता देख मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.

एडीएम के मुताबिक जयचंदी किला और जयचंदी मस्जिद में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की मांग एसडीएम से को थी, लेकिन उन्होंने मामले को संवेदनशील देखते हुए इसकी इजाजत नहीं दी. इसके बाद ऐसा माहोल बना है. दोनों समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से बात हुई है. 20 दिनों के अंदर सभी अभिलेखों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामला हथगांव थाना क्षेत्र का है.

पेड़ के नीच गणित की गुत्थी सुलझा रहा था शख्स, भिखारी समझ पुलिस ने पिलाया पानी, फिर जो हुआ…

जानकारी के मुताबिक हथगाम थाना क्षेत्र में पुरातत्व विभाग की ओर से संरक्षित जयचंदी किला और जयचंदी मस्जिद को लेकर विवाद हो गया. हिंदू संगठन के लोगों ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयचंदी किला मानते हुए राष्ट्र ध्वज फहराने के लिए एसडीएम खागा से एक दिन पहले अनुमति मांगी थी. एसडीएम ने मामले को संवेदशील देखते हुए इसकी इजाजत नहीं दी. 15 अगस्त की सुबह हिंदू समाज के लोगों ने किले में राष्ट्रध्वज फहरा रखा था जबकि मुस्लिम समुदाय के लोग काफी साल से नमाज पढ़ते हैं.

UP News : सफाईकर्मी बना करोड़पति, खरीदीं 9 लग्जरी गाड़ियां, कमाई का तरीका जान चौंक गए अफसर

इसके बावजूद भी हिंदू नेता किले में पहुंचकर झंडा फहराने की कोशिश करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वे नहीं माने. इसको लेकर पुलिस और हिंदू नेताओं में टकराव हो गया. पुलिस 10 से 12 हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. पुलिस की इस कार्रवाई से आग बबूला हिंदू संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हथगांव थाने का घेराव कर दिया और पकड़े गए सभी हिंदू संगठन के लोगों को छोड़ने की मांग करने लगे. इसी दौरान पुलिस से तीखी नोंकझोंक भी हो गई. मामला बढ़ता देख मौके पर आला अधिकारी पहुंचे. कागजी सत्यापन की जांच कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया.
Tags: Fatehpur News, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 23:25 IST

Source link