UP News : योगी सरकार ने लिया फैसला, पारिवारिक संपत्ति का बंटवारा होगा आसान, ये मिलेगी सुविधा

admin

UP News : योगी सरकार ने लिया फैसला, पारिवारिक संपत्ति का बंटवारा होगा आसान, ये मिलेगी सुविधा

लखनऊ.  योगी सरकार जल्द 5 हजार में संपत्ति बटवारे के प्रस्ताव को कैबिनेट में पास कराएगी. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश में जल्द 5 हजार रुपए में पारिवारिक संपत्ति का बंटवारा हो सकेगा. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि एक परिवार के सदस्‍यों के बीच अचल संपत्ति के बंटवारे और जीवित व्‍यक्ति अपनी संपत्ति को अपने परिजनों के नाम किए जाने पर देय स्‍टाम्‍प शुल्‍क केवल 5000 रुपए तय करने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने निर्देश दिए थे. अब उसके आधार पर यह सुविधा दी जा रही है. दरअसल न्‍यूनतम स्‍टाम्‍प शुल्‍क होने से पारिवारिक सेटलमेंट आसानी से हो सकेगा.

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्‍य सरकार ईज ऑफ लिविंग की दिशा में कई प्रयास कर रही है जिससे आम आदमी को लगातार बड़ी राहतें मिल रही हैं. हालांकि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि संपत्ति बंटवारे और उसकी प्रक्रिया में सरलीकरण होना चाहिए, इससे विवाद की स्थिति नहीं होगी. लोगों को अपने परिजनों के बीच संपत्ति बंटवारे में आसानी होनी चाहिए. कभी अधिक खर्च के कारण लोगों को दिक्‍कत का सामना करना पड़ता था. इससे कोर्ट केस आदि भी होते थे. सरकार की कोशिश से लोगों का काम आसानी से होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बड़े पर्स लेकर बाजार में साथ घूमती थीं 4 औरतें, पुलिस ने ली तलाशी, देखते ही रह गई सन्न

ये भी पढ़ें : Saharanpur News: रोजगार के नाम पर महिलाओं से ठगी, लाखों रुपए लेकर कंपनी हुई फरार, जांच शुरू

यूपी में ऑनलाइन रजिस्ट्री सेवा शुरू की गईयोगी सरकार ने जनहित में स्टाम्प -पंजीयन विभाग में नई पहल की है. UP के स्टाम्प पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि अब यूपी में ऑनलाइन रजिस्ट्री सेवा शुरू की गई है. देश में ऑनलाइन रजिस्ट्री करने वाला उत्‍तर प्रदेश दूसरा राज्य बन गया है. इसमें पहले चरण में सरकारी संपत्तियों की ऑनलाइन रजिस्ट्री होगी. LDA, आवास विकास जैसी संस्थाएं ऑनलाइन रजिस्ट्री कर सकेंगी. इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि अब बिना सरकारी दफ़्तरो के चक्कर काटे घर बैठे रजिस्ट्री हो सकेगी. उन्‍होंने कहा कि अब मोबाइल से भी 100 रुपए तक के स्टाम्प जल्द खरीदे जा सकेंगे. सरकार आने वाले दिनों में और भी सुविधाएं देने जा रही है.
Tags: CM Yogi Adityanath, Cm yogi latest news, UP Government, UP news, Yogi Sarkar, Yogi Sarkar Good WorkFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 21:04 IST

Source link