लखनऊ. योगी कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक में बॉयोप्लास्टिक औद्योगिक नीति, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, 4000 करोड़ रुपये के यूपी एग्रीज प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई. इस योजना के तहत किसानों की फसलों और खादों से लगाकर मार्केट सपोर्ट सिस्टम और प्रशिक्षण किया जाएगा. मक्का ज्वार बाजरा की खरीद की नीति का प्रस्ताव पास किया गया है. सोनभद्र में कनहर सिंचाई योजना के तहत 3394.65 करोड़ की स्वीकृत किए गए हैं. सोनाभाद्र के आसपास कृषक परिवारों को सिंचाई और पेय जल का लाभ मिलेगा.मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में हर साल एक लाख नौजवानों को 5 लाख रुपये तक का बिना ब्याज के लोन मिलेगा. कैबिनेट बैठक में प्रदेश में दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोलने को भी मंजूरी दी गई है. मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद समर्थन मूल्य पर जएगी.FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 18:43 IST