UP News: वन विभाग की जमीन पर बना दिया चर्च, गुपचुप तरीके से होता था काम, जब प्रशासन को लगी भनक तो खुल गई पोल

admin

UP News: वन विभाग की जमीन पर बना दिया चर्च, गुपचुप तरीके से होता था काम, जब प्रशासन को लगी भनक तो खुल गई पोल

मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अवैध चर्च बना कर धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ जिला प्रशसन ने बड़ी कार्रावाई की है. यहां वन विभाग की जमीन पर बनी चर्च पर सीएम योगी का बुल्डोजर चला है. पुलिस प्रशासन ने अवैध चर्च को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया है. वन विभाग की जमीन कब्जा कर बनाए गए अवैध चर्च को तोड़ा गया है.

मिर्जापुर में वन विभाग की जमीन पर अवैध चर्च बना कर पिछड़े आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण का कार्य करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. अवैध चर्च को बुल्डोजर लगा कर तोड़ दिया गया है. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई है. मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के जंगल मोहाल का बताया जा रहा है.

वन विभाग की जमीन पर किया था अवैध निर्माण

यहां वन विभाग की जमीन पर  विनोद कुमार और रमाकान्त ने अवैध कब्जा कर चर्च और भवन का निर्माण कराया था. जहां आस पास के लोगों को इकठ्ठा कर उन्हें बहला फुसला कर धर्मांतरण का कार्य किया था. जिसकी शिकायत मिलने के बाद जांच की गयी तो पता चला चर्च को अवैध तरीके से वह विभाग की जमीन पर बनाया गया है. शिकायत मिलने पर दोनों को उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया था. मगर दोनों न्यायलय में उपस्थित नहीं हुए. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने अवैध तरीके से बने चर्च को बुल्डोजर से ध्वस्त करवाया.

पुलिस ने बताया कि लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन का कहना है कि वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर चर्च बनवाया गया था. धर्मांतरण की भी शिकायत लगातार मिल रही थी. जिस पर यह कार्रवाई की गयी है. आगे भी अगर इस तरह की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जायेगी. इस कार्रवाई के मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से इसको लेकर शिकायतें भी मिल रही थीं. जिन पर एक्शन लेते हुए प्रशासन इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
Tags: Mirzapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 16:30 IST

Source link