लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जो वफादारी का पर्याय माने जाने वाला पालतू कुत्ता अपनी बुजुर्ग मालकिन को ही नोच-नोच कर मार डाला. लखनऊ के कैसरबाग इलाके में एक बुजुर्ग महिला को उसके पालतू पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने हमला कर मार डाला. पुलिस ने बताया कि पालतू पिटबुल डॉगी अपनी मालकिन को डेढ़ घंटे तक नोचता रहा. अब इस मामले में नगर निगम के संयुक्त निदेशक डॉ अरविंद राव ने कहा कि खूनी पिटबुल डॉग को 14 दिनों की हिरासत में रखा गया है.
अरविंद राव ने कहा कि हमने कुत्ते को बरामद कर लिया है और उस खूनी डॉग को 14 दिनों की हिरासत में रखा है. इस दौरान हम डॉग के बिहैवियर का अध्ययन करेंगे. 14 दिन के व्यवहार को हम चेक करेंगे और फिर कारणों का पता लगाएंगे. उन्होंने बताया कि उसे एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम में रखा गया है. मालिक के पास से कुत्ते रखने का लाइसेंस भी नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: UP News: बुज़ुर्ग मालकिन को डेढ़ घंटे तक नोचता रहा पालतू पिटबुल डॉगी, इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी (82) अपने घर की छत पर थीं, तभी उनके पालतू पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. बाद में घर की नौकरानी ने उन्हें खून से लथपथ पाया और उनके बेटे को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि महिला को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. महिला अपने छोटे बेटे के साथ रहती थी. परिवार के पास पिटबुल सहित दो पालतू कुत्ते थे, इसमें से पिटबुल ने उन पर हमला किया था.
पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. सुशीला त्रिपाठी नारी शिक्षा निकेतन में शिक्षिका के तौर पर तैनात रही थीं. पति आरएन त्रिपाठी की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. इस घटना की खबर मिलते ही नगर निगम के अधिकारी उनके घर पर गए और हर चीज की तलाशी ली. इस दौरान उन्हें लाइसेंस भी नहीं मिला. बताया जा रहा है कि मृतक महिला ही उस कुत्ते को रोज खाना-पानी देती थी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 12:58 IST
Source link